IMD Weather Update: देशभर में बीते कुछ दिनों से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखा. इस दौरान विभिन्न राज्यों में बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने के मामले सामने आए. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने नया अपडेट जारी करते हुए कहा है कि एक मार्च के बाद से उत्तर-पश्चिम भारत में मौजूदा बारिश के दौर में कमी देखने को मिलेगी. लेकिन, 3 और 4 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी बढ़ने की संभावना है. वहीं, कहीं गर्मी और उमस का सितम देखने को मिलेगा तो कहीं लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा. पढें मौसम का ताजा अपडेट...
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर की धुरी पर निचले से ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों में एक गर्त के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ चल रहा है. साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और दूसरा निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश पर मौजूद है.
उक्त वेदर सिस्टम के चलते आज रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है और 2 से 4 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर गरज और बिजली के साथ हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 3 मार्च को इन उक्त सभी क्षेत्रों में में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी की स्थिति बन रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो बीते दिन (24 घंटे के रिकॉर्ड में) 2 मिमी. बारिश दर्ज की गई. आज सुबह उथले कोहरे के साथ दिन की शुरुआत होगी और दोपहर से आसमान साफ रहने की संभावना है. बीते दिन के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है और यह 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पहुंच सकता है. वहीं अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की क्रमिक गिरावट देखने को मिल सकती है. रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 4 और 5 मार्च को दिल्ली में तेज सतही हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत का एहसास रहेगा.
आईएमडी के अनुसार, आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आकाशीय बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज सतही हवा चलने के आसार हैं. केरल में भी गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका है. लक्ष्यद्वीप में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक में लू चलने की स्थिति बन रही है, इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कोंकण और गोवा में गर्मी और उमस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.