Heatwave: सावधान! इस बार मार्च से ही चलने लगेगी लू, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Heatwave: सावधान! इस बार मार्च से ही चलने लगेगी लू, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने मार्च, अप्रैल और मई तीन महीनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इन तीन महीनों के दौरान सामान्‍य से ज्‍यादा दिनों तक लू चलेगी. यहीं नहीं मार्च महीने में भी लू के दिन रहेंगे. ऐसे में लोगों को गर्मी से सावधानी रखनी होगी.

Advertisement
सावधान! इस बार मार्च से ही चलने लगेगी लू, मौसम विभाग ने दी चेतावनीमार्च से शुरू हो जाएगी लू

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने आज प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर मार्च से लेकर मई महीने तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम वि‍भाग ने पूर्वानुमान में आगामी महीने में बारिश, तापमान और अन्‍य स्थित‍ियों से जुड़ी जानकारी दी है. साथ ही आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कुछ हिस्‍सों को छोड़कर मार्च से ही लू चलने की भ‍विष्‍यवाणी की है. अगर पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम स्‍थितियां बनती हैं तो इसका खेती किसानी पर असर पड़ना तय हैं. हालांकि, आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में खेती-किसानी से जुड़ी कोई चेतावनी या सतर्कता को लेकर कोई टिप्‍पणी नहीं की है. वहीं, लोगों को मार्च से ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

लू के दिनों की संख्‍या में बढ़ी

आईएमडी ने हीटवेव को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि इन तीन महीनों के सामान्‍य से ज्‍यादा दिन हीटवीव चलेगी. मार्च से मई के बीच पूर्वोत्तर भारत, सुदूर उत्तर भारत और प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिणी हिस्‍सों  को छोड़कर देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में सामान्य से ज्‍यादा गर्मी वाले दिन (हीटवेव) रहने की संभावना है. वहीं, मार्च के दौरान मध्य भारत के ज्‍यादातर हिस्‍सों और दक्षिण प्रायद्वीप के समीपवर्ती उत्तरी हिस्‍सों और उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से ज्‍यादा हीटवेव (लू) वाले दिन रहने की संभावना है. 

ज्‍यादातर हिस्‍सों में सामान्‍य से अधि‍क रहेगा तापमान

आईएमडी के मुताबिक, आगामी गर्मी के मौसम यानी मार्च से मई (MAM) के दौरान, देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. हालांकि, प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिणी हिस्‍सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने के आसार हैं. वहीं, प्रायद्वीपीय भारत के कुछ अलग-थलग दक्षिणी इलाकों को छोड़कर देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान सामान्य से ज्‍यादा बना रहने की संभावना है. 

न्‍यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी

वहीं, अगर सिर्फ मार्च महीने की बात करें तो इस महीने में भारत के ज्‍यादातर हिस्‍सों में मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. प्रायद्वीपीय भारत के कुछ दक्षिणी भागों में सामान्य से कम अधिकतम तापमान की स्थिति‍ बन सकती है. ऐसे ही उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ हिस्‍सों को छोड़कर देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में सामान्य से ज्‍यादा मासिक न्यूनतम तापमान रहने के आसार है. 

मार्च 2025 के दौरान पूरे देश में औसत बारिश सामान्य (दीर्घकालिक औसत का 83-117 प्रतिश) रहने की संभावना है. प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्‍सों और मध्य भारत के दक्षिण के पड़ोसी इलाकों में सामान्य से ज्‍यादा बारिश होने के आसार हैं, जबकि देश के अन्‍य हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

POST A COMMENT