Snowfall: हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बर्फबारी की संभावना, पारे में उतार-चढ़ाव की संभावना

Snowfall: हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बर्फबारी की संभावना, पारे में उतार-चढ़ाव की संभावना

तापमान में बढ़ोतरी होने से कई सालों के रिकॉर्ड भी टूट रहे है। केलांग में नवबंर महीने के तीसरे सप्ताह में जहा अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री तक रिकॉर्ड किया जाता था वही इन दिनों केलांग में अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और केलांग में तापमान 13 डिग्री पहुच गया है।

Cold wave grips Himachal Pradesh, roads closed after snowfallCold wave grips Himachal Pradesh, roads closed after snowfall
विकास शर्मा
  • Shimla,
  • Nov 27, 2023,
  • Updated Nov 27, 2023, 12:01 PM IST

हिमाचल प्रदेश में 26 नवंबर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से 26 से 28 नवंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. जिसके चलते प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है जिससे तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं.

तापमान में बढ़ोतरी होने से कई सालों के रिकॉर्ड भी टूट रहे है. केलांग में नवबंर महीने के तीसरे सप्ताह में जहा अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री तक रिकॉर्ड किया जाता था. वही इन दिनों केलांग में अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और केलांग में तापमान 13 डिग्री पहुच गया है. इसके अलावा शिमला, धर्मशाला में भी अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इन इलाकों में बर्फबारी होने की उम्मीद

धर्मशाला में 21 नवंबर को तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था जबकि 2005 में 21 नवंबर को अधिकतम तापमान 23.4 रिकॉर्ड किया गया था. शिमला में भी तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 26 नवंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Forecast: यूपी के कई ज‍िलों में आज बारिश के आसार, छाएगा घना कोहरा, जानें मौसम का हाल

बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट

वहीं हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों मौसम लगातार साफ बना हुआ है. दोपहर में खिल रही धूप का लोग लुत्फ उठा रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है. आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आएगी. सर्दी के मौसम में अस्पतालों में वायरल बुखार के मामले भी बढ़ गए हैं. ऐसे में डॉक्टर भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में बिजली गिरने और आंधी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है हालांकि आने वाले  तक सभी हिस्सों में मौसम साफ रहने का अनुमान है.

MORE NEWS

Read more!