पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना, दिल्ली- NCR में तेज हवाओं से लुढ़का तापमान

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना, दिल्ली- NCR में तेज हवाओं से लुढ़का तापमान

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह से चल रही तेज हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. यह राहत आज भर की है. यानी रविवार से तापमान में फिर इजाफा होगा. वहीं, अप्रैल की शुरुआत गर्म और शुष्क रहेगी. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली- NCR में तेज हवाएंदिल्ली- NCR में तेज हवाएं
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 29, 2025,
  • Updated Mar 29, 2025, 8:47 AM IST

उत्तर भारत में भीषण गर्मी की आहट मिलने लगी है. वहीं, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और राजस्थान समेत मध्य भारत में तेज गर्म हवाएं और लू का खतरा बढ़ जाएगा. फिलहाल, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मौसम के तेवर अलग-अलग नजर आ रहे हैं. लेकिन, पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आसमान में बादल छाए रहने के साथ बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह से चल रही तेज हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. यह राहत आज भर की है. यानी रविवार से तापमान में फिर इजाफा होगा. वहीं, अप्रैल की शुरुआत गर्म और शुष्क रहेगी. वहीं, तेज हवाओं के चलने के कारण शनिवार को अधिकतम तापमान लुढ़ककर 33 से 34 डिग्री तक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा.  

बिहार में बढ़ोगा तापमान

बिहार में मार्च के आखिरी दिनों में मौसम बदल सकता है. पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश के प्रभाव से मौसम नम था, लेकिन अब तापमान बढ़ने से गर्मी का एहसास होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया है. कयास लगाए जा रहे हैं अप्रैल की शुरुआत से ही चिलचिलाती धूप और लू परेशान करेगी.

ये भी पढ़ें:- झेलने को तैयार हो जाएं 40 डिग्री वाला टॉर्चर, IMD ने कई राज्यों में जारी किया लू का अलर्ट

राजस्थान के मौसम का हाल

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के अनेक हिस्सों में तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान है और इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आज, जोधपुर, बीकानेर संभाग में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान बारिश होने की काफी कम संभावना है.

यहां कैसा रहेगा मौसम

अन्य राज्यों की बात करें तो गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट बर्फबारी हो सकती है. पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी और उसके बाद गिरावट देखी जाएगी. केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.  

इन राज्यों में लू का अलर्ट

IMD के अनुसार, पिछले 2 से 3 दिन से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. वहीं, ओडिशा में 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान पहुंच गया है, जो सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट है. साथ ही आईएमडी ने आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड तोड़ सकता है. 

MORE NEWS

Read more!