धुंध या कोहरा, किसकी चपेट में हैं उत्तर भारत के कई राज्य, कब तक रहेगा असर?

धुंध या कोहरा, किसकी चपेट में हैं उत्तर भारत के कई राज्य, कब तक रहेगा असर?

आईएमडी ने कहा है कि 15 नवंबर की सुबह तक पंजाब के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उसके बाद एक दिन तक घना कोहरा छाए रह सकता है. 18 नवंबर की सुबह तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 16 नवंबर की सुबह तक हरियाणा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड में कोहरे का असर रह सकता है.

कई राज्यों में छाया कोहराकई राज्यों में छाया कोहरा
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 14, 2024,
  • Updated Nov 14, 2024, 1:48 PM IST

दिल्ली-एनसीआर और उससे सटे राज्यों में दो दिन से मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. इन राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान शामिल हैं. इन राज्यों में ठंड बढ़ी है और सुबह-शाम के समय कोहरा देखा जा रहा है. दिल्ली में बुधवार को स्थिति ज्यादा खराब रही क्योंकि कोहरे ने विजिबिलिटी को प्रभावित किया जिससे लोगों को सड़कों पर निकलने में परेशानी हुई. गुरुवार को भी हालात वैसे ही रहे, लेकिन बुधवार की तुलना में कम. ऐसे में एक सवाल ये है कि दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में छाया कोहरा है या धुंध. धुंध पर शक की सुई इसलिए जा रही है क्योंकि दिल्ली इस मामले में बदनाम है. पिछले कई साल का अनुभव बताता है कि यहां का प्रदूषण कोहरे के साथ मिलकर स्मॉग बनाता है जिसे धुंध की संज्ञा दी जाती है.

हालांकि मौसम विभाग ने अपने बयान में इसे कोहरा यानी कि fog बताया है. मौसम विभाग ने इस मौसमी बदलाव को कोहरा बताते हुए आम लोगों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इससे साफ हो जाता है कि दिल्ली एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में कोहरे का असर मौजूद है. हालांकि इसमें पराली और गाड़ियों का धुआं भी मिल गया है जिससे स्थिति नाजुक बनी हुई है. इसे स्मॉग इसलिए भी नहीं कहा जा रहा क्योंकि उसमें आंखों में जलन और पानी आने की समस्या देखी जाती है. कोहरे के साथ ऐसी बात नहीं है.

ये भी पढ़ें: पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार, इन इलाकों में छाया कोहरा, पढ़ें IMD का ताजा मौसम अपडेट

आईएमडी के सीनियर साइंटिस्ट नरेश कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव हो रहा है जिसका असर उत्तर पश्चिम के राज्यों में देखा जा सकता है. इससे हल्की बारिश या बर्फबारी होगी. पंजाब में भारी कोहरे की स्थिति रहेगी. दिल्ली की जहां तक बात है तो यहां हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की नमी कोहरे में बदल रही है जिसका असर सुबह और शाम को देखा जाएगा. यह असर अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगा. 

दिल्ली में कब तक कोहरा?

अब आइए जान लेते हैं कि दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों में कोहरे की स्थिति कब तक बनी रहेगी. मौसम विभाग ने 14 नवंबर के पूर्वानुमान में कहा है कि शाम या रात में स्मॉग या मध्यम दर्जे के कोहरे का असर देखा जा सकता है. अगले दिन 15 नवंबर को सुबह और शाम या रात में हल्का कोहरा देखा जाएगा. 16 नवंबर को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. यानी दिल्ली-एनसीआर में 16 नवंबर तक सुबह और शाम में कोहरा देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: न कड़ाके की सर्दी पड़ेगी न तेज होगी बारिश, मौसम में ठहराव लाएगा निगेटिव IOD

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "उत्तर की ओर से बहने वाली हवा पश्चिमी विक्षोभ, जो आमतौर पर ठंडी हवा लाते हैं, अभी पूरी तरह से एक्टिव नहीं है. हालांकि, हमें उम्मीद है कि 17 तारीख के आसपास यह ट्रेंड बदल जाएगा, जिसके बाद तापमान में गिरावट शुरू होने की संभावना है." सर्दियों में, दिल्ली में ठंड का तापमान आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण होता है. पश्चिमी विक्षोभ बारिश लाता है और पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट लाता है. हालांकि अभी वह एक्टिव नहीं है जिससे दिल्ली और आसपास के राज्यों में सर्दी आने में देरी हुई है. 

पड़ोसी राज्यों में कब तक असर?

कोहरे के असर की जहां तक बात है तो इस बारे में आईएमडी ने खास जानकारी दी है. आईएमडी ने कहा है कि 15 नवंबर की सुबह तक पंजाब के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उसके बाद एक दिन तक घना कोहरा छाए रह सकता है. 18 नवंबर की सुबह तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 16 नवंबर की सुबह तक हरियाणा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड में कोहरे का असर रह सकता है. 15 नवंबर तक उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

 

MORE NEWS

Read more!