Weather News: पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार, इन इलाकों में छाया कोहरा, पढ़ें IMD का ताजा मौसम अपडेट

Weather News: पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार, इन इलाकों में छाया कोहरा, पढ़ें IMD का ताजा मौसम अपडेट

IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 14 और 15 नवंबर को ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में धुंध छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कश्मीर की वादियों में भी बर्फबारी का अनुमान है.

Advertisement
पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार, इन इलाकों में छाया कोहरा, पढ़ें IMD का ताजा मौसम अपडेटकई राज्यों में छाया कोहरा

देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है. कहीं पर बारिश, तो कहीं सर्दी ने दस्तक दे दी है. इसी बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में भी बदलाव नजर आया है. यूपी में गुरुवार को सर्दी का असर दिखा, तो राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा छाया हुआ है. इसी बीच बिहार में भी अब हल्की ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद देश के कई शहरों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जाएगा और कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार

IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 14 और 15 नवंबर को ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में धुंध छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कश्मीर की वादियों में भी बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. आज भी कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:- UP Weather: गोरखपुर समेत UP के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 नवंबर की सुबह पंजाब के अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा यूपी और राजस्थान में भी 14  नवंबर को घना कोहरा छाने का अलर्ट है. वहीं, राजधानी दिल्ली में कोहरे के साथ ही अगले सप्ताह से ठंड का असर दिखना शुरू हो जाएगा. साथ ही बिहार में जल्द ही मौसम में बदलाव दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद बिहार में सर्दी की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही आज यानी गुरुवार को बिहार के कई शहरों में हल्की ठंड का अहसास हुआ.

दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश

आईएमडी ने आज के लिए दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. दरअसल, IMD ने कहा है कि उत्तर तमिलनाडु और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से दूर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर इन राज्यों में देखने को मिल सकता है.

POST A COMMENT