Rainfall Today: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश

Rainfall Today: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. यह नया सिस्टम उत्तर भारत पर सक्रिय हो गया है. इसके चलते उत्तर भारत के कई राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी के साथ-साथ राजस्थान भी इस सिस्टम से प्रभावित होंगे.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 09, 2024,
  • Updated Oct 09, 2024, 12:43 PM IST

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. तीन दिन पहले मंगलवार 8 अक्टूबर को बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर समेत 9 जिलों में बारिश के आसार जताए गए थे, लेकिन एक दिन पहले अचानक मौसम बदल गया. इसकी वजह से प्रदेश के तीन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के मुताबिक राजस्थान के कई जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर में बारिश हो सकती है. इन तीनों जिलों के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

इससे पहले सोमवार को जयपुर शहर का मौसम अचानक बदल गया. यहां मानसरोवर और मुहाना इलाके में हल्की बारिश दर्ज की गई. हालांकि, कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं था. लेकिन जयपुर में दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम को हल्की बारिश हुई. हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया.

राजस्थान में बिगड़ा मौसम

इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में भी दिनभर बादलों की आवाजाही रही, जिससे पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, सोमवार से पहले मौसम के तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: पटियाला के दो किसानों ने अपनाई पराली निपटाने की अनूठी तकनीक, पैदावार में भी हुआ इजाफा

मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. यह नया सिस्टम उत्तर भारत पर सक्रिय हो गया है. इसके चलते उत्तर भारत के कई राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी के साथ-साथ राजस्थान भी इस सिस्टम से प्रभावित होंगे. इस नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार यानी 9 अक्टूबर की रात तक असर देखने को मिल सकता है. वहीं, 10 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम साफ होने वाला है.

मध्य प्रदेश में बारिश

मंगलवार के मौसम की बात करें तो राजस्थान के कई जिलों में बादल छाए रहे. जैसलमेर में दोपहर के वक्त बारिश हुई. चूरू में भी तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई. राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश के 21 जिलों में मॉनसून अभी बना हुआ है. अगले 24 घंटे में छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 अक्टूबर के बाद मध्य प्रदेश से मॉनसून की विदाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें: पूर्वोत्तर भारत में जारी रहेगा वर्षा का दौर, झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

 

MORE NEWS

Read more!