पूर्वोत्तर भारत में जारी रहेगा वर्षा का दौर, झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

पूर्वोत्तर भारत में जारी रहेगा वर्षा का दौर, झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

9 अक्टूबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि आज केरल तमिलनाडु, रायलसीमा और तटीय कर्नाटक में भारी वर्षा का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
पूर्वोत्तर भारत में जारी रहेगा वर्षा का दौर, झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेटइन राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश से मॉनसून की वापस की बीच कई राज्यों में भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है. भारत मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से किसी नए क्षेत्र से मॉनसून की वापसी नहीं हुई है और मॉनसून की वापसी की लाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने आज भी देश के कई राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इसमें मुख्य रूप से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर भारत के राज्य शामिल है. इसके अलावा झारखंड में भी आज बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. 

देश के वर्तमान मौसम प्रणाली की बात करें तो अरब सागर के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव में लक्षद्वीप और उससे सटे दक्षिण पूर्व और पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर 9 अक्टूबर के आस-पास एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं  मौसम विभाग ने कहा है कि  केरल एवं माहे के साथ-साथ तमिलनाडु में इस सप्ताह के दौरान भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में भी इस सप्ताह भारी वर्षा का दौर देखा जा सकता है.  

ये भी पढ़ेंः सिर्फ 130 दिन में तैयार होगी पूसा-HD3406 गेहूं किस्म, किसानों को 50 रुपये में मिल रहा बीज, घर बैठे ऐसे खरीदें 

इन राज्यों में बारिश के आसार

9 अक्टूबर को लेकर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि आज केरल तमिलनाडु, रायलसीमा और तटीय कर्नाटक में भारी वर्षा का दौर देखने के लिए मिल सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर लक्षद्वीप में भी आज भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इधर पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बारिश क दौर आज भी जारी रहने की संभावना है. असम, मेघालय मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः South West Monsoon : लौटते मॉनसून ने बढ़ाई एमपी के किसानों की मुसीबत, किसानों ने दी आंदोलन की धमकी

झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश देखी गई है. गोड्डा में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. राजधानी रांची और आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के कारण दुर्गा पूजा का पंडाल गिर गया. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को पूजा पंडालों में घूमने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बुधवार को भी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 

 

POST A COMMENT