दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट, ट्रैफिक जाम से बचने की कर लें तैयारी

दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट, ट्रैफिक जाम से बचने की कर लें तैयारी

मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 4 सितंबर को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा IMD का अनुमान है कि 5 सितंबर को दिल्ली-NCR में खूब बारिश होगी. उसके बाद 6 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्टदिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 04, 2024,
  • Updated Sep 04, 2024, 3:08 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है. दिल्ली NCR के नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है. पहले ठंडी हवाएं और फिर तेज बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी दिया है. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम का डर सताने लगता है. ऐसे में गुरुग्राम में हुई जोरदार बारिश के बाद आज यानी (4 सितंबर) को जाम और जलजमाव की परेशानी देखने को मिल सकती है.

इस बारिश के बाद ऑफिस से लौटते वक्त लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ जाती है. बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को यहां अच्छी बारिश के आसार जताए हैं. बारिश होने से तापमान में गिरावट और उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 4 सितंबर को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा IMD का अनुमान है कि 5 सितंबर को दिल्ली-NCR में खूब बारिश होगी. उसके बाद 6 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- सितंबर में ही बिगड़ने लगी दिल्ली की हवा, जानिए कैसा रहेगा एनसीआर का मौसम 

दिल्ली में मॉनसून 2 फिर एक्टिव

बता दें कि दिल्ली में मॉनसून 2 सितंबर से फिर एक्टिव हो गया है. इसके बाद से मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया था. विभाग ने बताया कि मॉनसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली के आसपास से गुजर रहा है, जिससे राजधानी और इससे सटे इलाकों में मौसम ने फिर से करवट ली है. विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहे लो प्रेशर सिस्टम से मॉनसून को काफी नमी मिल रही है. इसलिए आगामी दिनों में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

ऐसा रहेगा नोएडा के मौसम का हाल

दिल्ली से सटे नोएडा में आज हल्की बरसात देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने नोएडा में 5 और 6 सितंबर को तेज बारिश होने के आसार जताए हैं. हालांकि, उसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!