Delhi Weather: सितंबर में ही बिगड़ने लगी दिल्ली की हवा, जानिए कैसा रहेगा एनसीआर का मौसम 

Delhi Weather: सितंबर में ही बिगड़ने लगी दिल्ली की हवा, जानिए कैसा रहेगा एनसीआर का मौसम 

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बुधवार को बारिश संभावनाओं के बीच कुछ इलाकों की हवा का स्तर चिंता में डालने लगा है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कुछ इलाकों में हवा का स्तर येलो लेवल पर पहुंच गया है. जबकि, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में भी हवा का स्तर मॉडरेट हुआ है.

Advertisement
सितंबर में ही बिगड़ने लगी दिल्ली की हवा, जानिए कैसा रहेगा एनसीआर का मौसम दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हवा का स्तर खराब स्थिति के नजदीक पहुंच गया है.

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बुधवार को बारिश की संभावनाओं के बीच कुछ इलाकों की हवा का बढ़ता स्तर चिंता में डालने लगा है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कुछ इलाकों में हवा का स्तर येलो लेवल पर पहुंच गया है, जो रेड लेवल यानी नुकसानजनक स्थिति से काफी नजदीक है. जबकि, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में भी हवा का स्तर मॉडरेट हुआ है. इस स्थिति को फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगों से पीड़ित लोगों के लिए सांस लेने में तकलीफदायक बताया गया है. 

दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट 

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, उमस का स्तर 85 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश और आंधी का अनुमान जताया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि येलो अलर्ट मौसम खराब होने की आशंका को दर्शाता है. इसी तरह एनसीआर क्षेत्र के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के कुछ हिस्मों में हल्की बारिश और बदली छाए रहने की सभावना है. 

सितंबर में ही बिगड़ने लगा दिल्ली की हवा का स्तर 

बीते कुछ वर्षों से दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत से ही हवा का स्तर खराब होने की स्थिति देखी गई है. आमतौर पर अक्टूबर में हवा का स्तर खराब होता था, इस बार अभी सितंबर की शुरुआत से ही हवा का स्तर बिगड़ने की ओर बढ़ने लगा है. भारतीय राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के तहत दिल्ली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार 4 सितंबर को सेंट्रल दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हवा का स्तर मॉडरेट स्थिति में 177 AQI दर्ज किया गया है, जो नुकसानजनक स्थिति के काफी नजदीक है. इसके अलावा आनंद विहार में भी हवा का स्तर येलो लेवल पर पहुंच गया है.

नोएडा, गाजियाबाद में मॉडरेट हो रहा AQI 

नोएडा और गाजियाबाद के कुछ इलाकों में हवा का स्तर बुधवार 4 सितंबर को येलो लेवल तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPCB) के अनुसार नोएडा के 125 सेक्टर में हवा का स्तर 107 AQI तक पहुंच गया है. गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का AQI लेवल 112 पर पहुंच गया है. भारत राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार हवा का येलो लेवल फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगों से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफदायक हो सकता है. 

औद्योगिक क्षेत्रों में AQI स्तर बढ़ रहा

भारत राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के तहत दिल्ली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बीते दिन 3 सितंबर को दिल्ली के मयूर विहार, पटपड़गंज में हवा का स्तर 74 AQI है, जो ग्रीन लेवल पर था. जबकि, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPCB) के अनुसार 3 सितंबर 2024 को नोएडा में 61 AQI है जो अच्छा स्तर है. इसी तरह गाजियाबाद में 79 AQI लेवल दर्ज किया गया है. जबकि, इन सभी इलाकों के औद्योगिक क्षेत्रों में AQI लेवल 100 के पार है. 100 AQI के ऊपर को अच्छा नहीं माना जाता है. एक्सपर्ट ने कहा है कि सितंबर के बाद अक्तूबर से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र का हवा का स्तर बढ़ना शुरू होता है जो फरवरी तक खराब स्थिति में बना रह सकता है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT