देश के कई राज्यों में आज भी बरसेंगे बादल, कई इलाकों में लू चलने की संभावना

देश के कई राज्यों में आज भी बरसेंगे बादल, कई इलाकों में लू चलने की संभावना

अब देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. कहीं धूप की तपिश बढ़ गई है तो कहीं आंधी-तूफान और बारिश देखने को मिल रहा है. एक तरफ उत्तर प्रदेश में अब लू जैसे हालात बन रहे हैं, तो उत्तराखंड में बारिश के बाद भी उमस तंग कर रही है.

आज भी बरसेंगे बादलआज भी बरसेंगे बादल
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 12, 2025,
  • Updated May 12, 2025, 8:04 AM IST

मई महीने की शुरुआत से ही देश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस महीने अभी तक कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. लेकिन अब देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. कहीं धूप की तपिश बढ़ गई है तो कहीं आंधी-तूफान और बारिश देखने को मिल रहा है. एक तरफ उत्तर प्रदेश में अब लू जैसे हालात बन रहे हैं, तो उत्तराखंड में बारिश के बाद भी उमस तंग कर रही है. वहीं, दिल्ली-NCR में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि बिहार में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है.इसके अलावा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज देश के उत्तर पूर्वी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR को मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को शाम में चली तेज हवाओं से मौसम थोड़ा सुहाना है. वहीं. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहेगा हवा की रफ्तार 6-12 किमी प्रति घंटा होगी, जिससे उमस थोड़ा बढ़ सकती है. कुल मिलाकर गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.

यूपी में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम बिलकुल बदला हुआ है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में यूपी में पारा 3-4 डिग्री तक बढ़ सकता है. 14 मई से पूर्वी और तराई क्षेत्रों में लू की स्थिति बन सकती है. वहीं, पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बारिश की संभावना है, लेकिन पूर्वी यूपी में पारा 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. लखनऊ में तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने वाला है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- यूपी में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पहाड़ी राज्यों में बरसेंगे बादल

IMD के अनुसार उत्तराखंड में आज से बारिश कुछ कम हो सकती है, लेकिन आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. लोगों को परेशान चारधाम यात्रा वाले रूट्स पर भी हल्की बारिश और बादलों का असर दिख रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज भी हल्की बारिश की संभावना है. कुकुमसेरी, लाहौल-स्पीति में राज्य का सबसे न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि, सिरमौर के पांवटा साहिब में सबसे अधिक तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर तूफान और बारिश की संभावना. इसके बाद, अगले 2-3 दिन में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. विभाग ने यह भी बताया कि 13 से 16 मई तक मध्यवर्ती और ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

इन राज्यों को गर्मी ने किया बेहाल

IMD के मुताबिक बिहार में लू ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पटना समेत कई जिलों में तापमान 42-43 डिग्री तक जा सकता ह हल्की बारिश कहीं-कहीं हो सकती है लेकिन गर्मी का दबदबा बना रहेगा. साथ ही झारखंड में भी गर्मी और उमस दोनों साथ चल रही है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भीषण गर्मी के साथ लू चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और तमिलनाडु में भी मौसम गर्म और उमस भरा बना रहेगा. तापमान के साथ नमी की चिपचिपाहट लोगों को परेशान कर सकती है.

उत्तर पूर्व में फिर से बरसेंगे बादल

नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के राज्यों में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं के भी आसार हैं. ये सब मॉनसून से पहले की बरसात यानी प्री-मॉनसून माने जा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और जब तक आवश्यक न हो, किसानों, यात्रियों और आम जनता को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर जारी चेतावनियों का पालन करें.

MORE NEWS

Read more!