Monsoon 2023: यूपी, पंजाब, बिहार में कब बरसेंगे बादल, IMD ने बताई तारीख, पढ़ें पूरा अपडेट

Monsoon 2023: यूपी, पंजाब, बिहार में कब बरसेंगे बादल, IMD ने बताई तारीख, पढ़ें पूरा अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अधिकांश राज्यों में मॉनसून 2023 ने दस्तक दे दिया है. वहीं अगले पांच दिनों तक देश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की आशंका है. ऐसे में आइए जानते हैं यूपी, पंजाब, और बिहार में कब होगी बारिश- 

यूपी, पंजाब, बिहार में कब बरसेंगे बादल, सांकेतिक तस्वीर यूपी, पंजाब, बिहार में कब बरसेंगे बादल, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jun 26, 2023,
  • Updated Jun 26, 2023, 11:26 AM IST

देश के अधिकांश राज्यों में मॉनसून 2023 ने दस्तक दे दिया है. वहीं आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में अगले 48 के दौरान मॉनसून आगे बढ़ेगा. इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक देश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की आशंका है. इससे जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी. आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा में 26 जून को, असम और मेघालय में 28 और 29 जून को और अरुणाचल प्रदेश में 29 जून को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा, राजस्थान में 26 से लेकर 29 जून तक भारी बारिश होने की आशंका है. इसी दौरान उत्तराखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना बन रही है. केरल में भी 26 से 29 जून तक बादल बरस सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं यूपी, पंजाब, और बिहार में कब होगी बारिश- 

बिहार में कब होगी बारिश?

बिहार में मॉनसून की बेरुखी के बीच बारिश की छिटपुट गतिविधियां बनी हुई हैं. यही वजह है कि मॉनसून के आगमन के बाद भी अधिकतर जिलों में बारिश की काफी कमी है. बादलों से अधिकतम तापमान में कमी से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. वहीं पुरवा हवा के बावजूद बादलों के जमकर नहीं बरसने से सबसे ज्यादा किसानों की चिंता बढ़ी है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी कुछ जिलों में छिटपुट बारिश के आसार जताए हैं. जबकि, राज्य के अधिकांश हिस्से में गर्मी व उमस की स्थिति बनी रहेगी. उत्तर बिहार में बारिश की गतिविधियां होंगी, लेकिन दक्षिण बिहार के अधिकतर शहरों में अभी एक-दो दिन मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने 27 जून को राज्य के सभी जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- Monsoon: देश के कई इलाकों में हुई मॉनसून की एंट्री, बारिश ने खत्म की किसानों की मुश्किलें

पंजाब में कब होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में अगले चार दिनों के दौरान 40-50 किलोमीटर की रफतार से तेज हवाओं व बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग चंडीगढ के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले दो दिनों दौरान हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर व पंजाब में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग मुताबिक पंजाब में कल के मुकाबले आज तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है जो औसतन से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं आज तरनतारन, खंडूर साहिब, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, बाबा बकाला, अमृतसर, बटाला, अजनाला, डेरा बाबा नानक, भुलथ, मुकेरियां, गुरदासपुर और पठानकोट में तेज हवाएं चलने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- Monsoon: देश के कई इलाकों में हुई मॉनसून की एंट्री, बारिश ने खत्म की किसानों की मुश्किलें

यूपी में कब होगी बारिश?

गर्मी, लू और उमस झेल रहे यूपी के लोगों के लिए भी अच्छी खबर है. अब पूरा प्रदेश बारिश की फुहारों से भीगने वाला है. वहीं मॉनसून 2023 की एंट्री पूरे प्रदेश में हो चुकी है. आने वाले दिनों के लिए कई इलाकों के लिए ऑरेन्ज तो कहीं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार यूपी में सात दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही बरेली, बिजनौर, मैनपुरी, मुरादाबाद,रामपुर, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन और औरैया में 27 जून तक भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

MORE NEWS

Read more!