दिल्ली-एनसीआर में आज की सुबह काफी अच्छी रही है. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जिस वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है. चक्रवात बिपरजॉय की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. आपको बता दें चक्रवात बिपरजॉय ने गुजरात में भारी तबाही मचाई है. जिसके बाद अब इस तूफान का असर राजस्थान, असम के साथ ही अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. चक्रवात बिपरजॉय की वजह से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जबकि असम के तीन जिले बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. इसी के साथ दिल्ली, मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है, लेकिन इसके बावजूद बिहार के कई जिलों में गर्मी का सिलसिला जारी है. गर्मी से बचने के लिए लोगों की उम्मीद अब सिर्फ और सिर्फ मॉनसून पर टिकी हुई है. ऐसे में आइये जानते हैं उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में कम होगी मॉनसून की एंट्री.
आपको बता दें कि 1 हफ्ते की देरी के बाद मॉनसून 8 जून को केरल पहुंचा. जिसके बाद अब देश के अलग-अलग राज्यों में मॉनसून के पहुंचने का इंतजार है. अगर किसानों की बात करें तो वे खरीफ फसलों की बुआई के लिए मॉनसून पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में मॉनसून में देरी से किसान भी परेशान हैं. जानकारी के मुताबिक इस महीने के अंत तक लगभग हर राज्यों में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री हो जाएगी.
20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, मध्य प्रदेश के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा. 30 जून को यह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पहुंचेगा और आगे बढ़ते हुए आठ जुलाई तक मॉनसून पूरे देश में पहुंच जायेगा.
मौसम विज्ञान ने अपडेट जारी करते हुए कहा कि अगले दो दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. यानी अगले दो दिनों में इन राज्यों को गर्मी से राहत मिल सकती है. दिल्ली में हल्की बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम काफी बदला हुआ है. जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुड़गांव के भी कई इलाकों में बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: Heat wave alert : इन इलाकों के लोग रहें संभलकर, अगले 2 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, अब तक 70 की मौत
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण, मध्य और पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश का हिस्सा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश, आंधी और धूल भरी आंधी चल सकती है. पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति संभव है. गंगीय पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बन सकती है.
आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना बहुत कम है. आगामी सप्ताह के दौरान आंशिक रूप से आसमान साफ रहने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में वृद्धि के साथ-साथ तेज़ पश्चिमी हवा चलने का भी अनुमान है, जिससे जिले में लू की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में बोई गई फसलों की सिंचाई करते रहे ताकि फसलों में नमी बनी रहे.