पहाड़ों से लेकर मैदानों तक, कश्मीर से लेकर केरल तक आफत के बादल बरस रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज भारी बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 9 जुलाई को उत्तर भारत के कई इलाकों में मॉनसून की भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें दिल्ली-एनसीआर भी है. आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने वाला है. मालूम हो कि जुलाई में दिल्ली में जमकर बारिश हुई और अधिकतम तापमान केवल 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम था.
आईएमडी के मुताबिक, आज उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन दोनों राज्यों में रेड अलर्ट किया गया है. जबकि, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में आज भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- 12 जुलाई को होगी ई-नीलामी, FCI बेचेगी 4.29 लाख टन गेहूं और 3.95 लाख टन चावल
आईएमडी के मुताबिक, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक 9 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग अलग जगहों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Animal Husbandry : पशुओं के लिए जहर है ये हरा चारा, हो सकती है मौत, जानें पूरी बात
आईएमडी ने कहा कि पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिम और पूर्व मध्य अरब सागर के आसपास के हिस्सों में 45-55 किमी. प्रति घंटे से लेकर 65 किमी. प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है. कर्नाटक-महाराष्ट्र-गुजरात तटों के साथ-साथ पूर्वोत्तर अरब सागर में तूफान की गति 40-45 किमी. प्रति घंटे से लेकर 50 किमी. प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.