
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए देशभर में बारिश, शीतलहर और घने कोहरे को लेकर महत्वपूर्ण अलर्ट और चेतावनियां जारी की हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है, जबकि उत्तर भारत में तापमान में तेज गिरावट के साथ शीतलहर और कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में शीतलहर का तेज असर देखने को मिल सकता है, जबकि झारखंड में 6 और 7 दिसंबर को शीतलहर के बढ़ने की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर में 5 से 9 दिसंबर के बीच घना कोहरा छाने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में भी सुबह कोहरे के हालात बिगड़ सकते हैं.
उत्तर भारत में तापमान कई जगह 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे है. वहीं, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और गिरने की संभावना है. महाराष्ट्र में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, जबकि गुजरात में भी एक सप्ताह तक स्थिर मौसम रहने का अनुमान है.
दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा और दिन में साफ से आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 4 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 5 दिसंबर को कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. उत्तर पश्चिमी हवाएं सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ाने वाली रहेंगी.
इधर, दक्षिण भारत में भारी बारिश की परिस्थितियां बनी हुई हैं और तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा के कई जिलों में मजबूत बारिश का असर दिखेगा. उत्तरी राज्यों- पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान में गिरावट जारी है और कई इलाकों में पाला पड़ने की स्थिति बन रही है. ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भी तापमान में गिरावट के साथ सुबह का कोहरा बढ़ने की संभावना है.