यूपी में अब कोहरे के साथ चलेगी शीतलहर (File Photo)दिसंबर का महीना शुरू हो गया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में 2-4℃ के बीच कमी आ सकती है. वहीं तापमान में कमी आने के चलते प्रदेश में ठंडक बढ़ सकती है. जैसे-जैसे दिसंबर के दिन बीतेंगे वैसे-वैसे गलन बढ़ेगी. फिलहाल प्रदेश का मौसम सुहाना बना हुआ है. दिन में धूप निकलने से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर (सोमवार) को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. वहीं प्रदेश के राजधानी लखनऊ में आज काले बादल आसमान में नजर आएंगे. दोपहर और रात के समय मौसम का ये बदला-बदला नजारा देखने को मिलेगा. ऐसा पूर्वानुमान है कि आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. आने वाले 2 से 3 दिनों में इसमें थोड़ी और गिरावट भी देखी जाएगी.
उन्होंने बताया कि सोमवार को गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, कानपुर, झांसी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कौशाम्बी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोरखपुर, महराजगंज, पीलीभीत, मुरादाबाद, सीतापुर, बिजनौर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा और मथुरा में सुबह सवेरे कोहरे की चादर नजर आएगी. कहीं कम तो कहीं मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है.
इसी तरह 2 और 3 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. वहीं 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस तरह 6 दिसंबर तक प्रदेश में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बरेली में 8℃ दर्ज किया गया है. जबकि इटावा में 9.4℃, नजीबाबाद में 9.5℃, मुजफ्फरनगर में 9.6℃ और लखनऊ में 12.8℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान बुलंदशहर में 22℃ दर्ज किया गया है. मुरादाबाद में 23.4℃, बरेली में 23.7℃ और इटावा में 24.4℃ और लखनऊ में 26.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं सुबह के समय कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना हैं कि दिसंबर में ठंड अपने चरम की तरफ बढ़ती जाएगी. कोहरा बढ़ने से तापमान और नीचे जाएगा, कई दिनों तक धूप भी कमजोर रहेगी. जबकि रातें लंबी और ठंडी होंगी. दिन बढ़ने के साथ ठंड और बढ़ती जाएगी.
ये भी पढ़ें-
GDP ग्रोथ में कृषि क्षेत्र की धीमी रफ्तार! विकसित भारत @2047 के लक्ष्य पर 'आंच', पढ़ें डिटेल
सावधान! क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती? सस्ते चारे के चक्कर में खतरे में आपके पशु की जान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today