MP: सिर्फ 5 रुपए में किसानों को मिल सकता है सिंचाई के लिए पंप कनेक्शन, जानें पूरी प्रक्रिया

MP: सिर्फ 5 रुपए में किसानों को मिल सकता है सिंचाई के लिए पंप कनेक्शन, जानें पूरी प्रक्रिया

सरकार का मानना है कि ऐसा करने से हर जरूरतमंद किसान को कम से कम चार्ज पर बिजली कनेक्शन मुहैया होगी जिससे खेती के कामों में तेजी आएगी. साथ ही सिंचाई की लागत घटेगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी. सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 65,539 किसानों को सिंचाई पंप कनेक्शन मात्र 5 रुपए में प्रदान किए जा चुके हैं.

MP Farmer newsMP Farmer news
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Dec 05, 2025,
  • Updated Dec 05, 2025, 6:30 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सशक्त बनाने और सिंचाई सुविधाओं को आसान बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं प्रयासों के तहत अब किसान सिर्फ 5 रुपए में सिंचाई के लिए पंप कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं. यह कदम किसानों की लागत घटाने और उन्हें समय पर पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उठाया गया है. सामान्यतः सिंचाई पंप कनेक्शन लेने में बड़ी राशि खर्च होती है, लेकिन इस विशेष सुविधा के तहत किसानों से नाममात्र का शुल्क लिया जाता है. राज्‍य सरकार का मकसद किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने और फसलों की सिंचाई में उन्‍हें हर सुविधा मुहैया कराना है.आइए जानते हैं कि यह योजना क्या है और किस तरह किसान इसका लाभ उठा सकते हैं.

क्या है 5 रुपए में पंप कनेक्शन योजना?

मध्य प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी पर पंप कनेक्शन उपलब्ध कराती है. इस सुविधा के तहत किसानों से केवल 5 रुपए रजिस्‍ट्रेशन फीस ली जाती है. बाकी की लागत सरकार द्वारा वहन की जाती है. इससे उन किसानों को बड़ी राहत मिलती है जिन्हें सिंचाई के लिए डीजल पंप या महंगे निजी कनेक्शनों पर निर्भर रहना पड़ता था.  अब राज्य के ग्रामीण और बीपीएल उपभोक्ताओं को केवल 5 रुपए में नया बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. सरकार का मानना है कि इससे से न सिर्फ किसानों की लागत घटेगी बल्कि वे अपनी फसलों की सिंचाई समय पर कर सकेंगे, जिससे उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. 

कितने किसानों को हुआ फायदा  

सरकार का मानना है कि ऐसा करने से हर जरूरतमंद किसान को कम से कम चार्ज पर बिजली कनेक्शन मुहैया होगी जिससे खेती के कामों में तेजी आएगी. साथ ही सिंचाई की लागत घटेगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी. सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 65,539 किसानों को सिंचाई पंप कनेक्शन मात्र 5 रुपए में प्रदान किए जा चुके हैं. इसके अलावा 44,709 ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन और 22,106 शहरी बीपीएल उपभोक्ताओं को भी यह सुविधा दी गई है. 

किन किसानों को मिलेगा इसका लाभ 

यह सुविधा राज्य के उन किसानों के लिए है जो अपने खेतों में बिजली आधारित पंप सेट लगाकर सिंचाई करना चाहते हैं. इसके लिए कुछ शर्तें लागू हैं:

  • किसान मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
  • उसके पास अपने नाम पर कृषि भूमि होनी चाहिए.
  • आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है.
  • किसान का बिजली बिल बकाया नहीं होना चाहिए.
  • खेत की लोकेशन वहां होनी चाहिए जहां बिजली लाइन से कनेक्शन देना संभव हो.

कैसे मिलेगा 5 रुपए में पंप कनेक्शन? 

  • नजदीकी बिजली कार्यालय या CSC केंद्र जाएं
  • किसान के पास आधार कार्ड, भूमि की नकल/खतौनी , बैंक पासबुक की कॉपी होनी चाहिए. 
  • इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, खेत का स्थान या नक्शा भी जरूरी है. 
  • फॉर्म जमा करते समय किसान को मात्र 5 रुपए पंजीकरण शुल्क जमा करना होता है.  
  • फॉर्म जमा होने के बाद बिजली विभाग की टीम खेत का निरीक्षण करती है. 
  • वह यह सुनिश्चित करती है कि कनेक्शन देने के लिए तकनीकी रूप से क्षेत्र उपयुक्त है या नहीं.
  • निरीक्षण सफल होने पर कनेक्शन को मंजूरी दे दी जाती है. 
  • कुछ ही दिनों में बिजली लाइन जोड़कर पंप कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाता है.

किसानों को क्या लाभ?

  • सिंचाई लागत में भारी कमी
  • डीजल पंप पर निर्भरता खत्म
  • समय पर पानी मिलने से उपज में सुधार
  • फसल उत्पादन में वृद्धि
  • लंबे समय तक स्थिर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति
  • कृषि क्षेत्र में बचत और स्थिरता बढ़ेगी

ऑनलाइन भी करें अप्‍लाई 

इसके अलावा किसान नए कनेक्शन के लिए सरल संयोजन पोर्टल (saralsanyojan.mpcz.in) पर जाकर या UPAY ऐप के जरिये भी अप्‍लाई कर सकते हैं. किसान को इस पर सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करके सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. साथ ही निर्धारित 5 रुपए की फीस ऑनलाइन पे करनी होगी. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर कंपनी की टीम निर्धारित समयावधि में सर्वे और बाकी जरूरी प्रक्रियाओं के बाद नया कनेक्शन उपलब्ध करा देती है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!