IMD Weather Update: 5 अक्टूबर तक इन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की आशंका, IMD ने जारी किया अपडेट

IMD Weather Update: 5 अक्टूबर तक इन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की आशंका, IMD ने जारी किया अपडेट

करीब 3 महीने तक बारिश से भीगने के बाद अब दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों से मॉनसून ने विदाई ले ली है. ऐसे में मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है. साथ ही दिल्ली में ठंढ ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है.

इन राज्यों में भरी बारिश की संभावनाइन राज्यों में भरी बारिश की संभावना
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 03, 2023,
  • Updated Oct 03, 2023, 7:53 AM IST

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी मंगलवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और दिन में तेज धूप निकल सकती है. हालांकि सुबह के वक्त धुंध और हल्की ठंड का मौसम हो सकता है. वहीं तापमान की बात करें तो आज दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. निजी मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के वैज्ञानिकों के मुताबिक, मॉनसून की विदाई के कारण मौसम में नमी अब कम हो गई है. इसलिए अब पसीना छुड़ाने वाली गर्मी भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है. हालांकि, अभी मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. अगले सप्ताह से रात का तापमान तेजी से कम हो सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ पर कम दबाव के क्षेत्र के कारण 5 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों के अलावा दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर के तटीय जिलों में 4 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि 5 अक्टूबर को पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण राज्य के सात जिलों में बाढ़ की अत्यधिक संभावना है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी

मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

बारिश की स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने सोमवार दोपहर को पश्चिम बर्धमान, बांकुरा, बीरभूम, पूर्व बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली और हावड़ा जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक तत्काल आभासी बैठक की और उन्हें तुरंत सभी प्रकार के एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया.

24 घंटों में, कोलकाता में हो सकती है बारिश

बयान में कहा गया है, "जिला प्रशासन को यह भी कहा गया है कि यदि किसी क्षेत्र में असामान्य रूप से अधिक वर्षा होती है तो नबन्ना (राज्य सचिवालय) को सूचित करें, क्योंकि पानी छोड़ने के लिए निचले इलाकों में वर्षा को भी ध्यान में रखना होगा."
मौसम कार्यालय ने कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और अन्य उप-हिमालयी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों में, कोलकाता में राज्य में सबसे अधिक 40.6 मिमी बारिश हुई, इसके बाद श्रीनिकेतन में 36 मिमी बारिश हुई.

MORE NEWS

Read more!