कई राज्‍यों में सुबह कोहरे और धुंध का असर, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

कई राज्‍यों में सुबह कोहरे और धुंध का असर, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

नवंबर का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और अभी भी ठंड का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, आईएमडी ने पूरे महीने तापमान ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि‍, हाल के कुछ दिनों में कई राज्‍यों में तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिली है, जिससे दिन ढलते ही हल्‍की सर्दी का एहसास हाेने लगता है. वहीं आज केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट है.

कई राज्‍यों में सुबह कोहरा और धुंध देखने को मिल रही है. (फाइल फोटो)कई राज्‍यों में सुबह कोहरा और धुंध देखने को मिल रही है. (फाइल फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 08, 2024,
  • Updated Nov 08, 2024, 8:23 AM IST

देश के कई राज्‍यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते सुबह-शाम ठंड का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि इस महीने तापमान में इससे ज्‍यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि पूरे नवंबर तेज ठंड नहीं पड़ेगी. वहीं, राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में पिछले हफ्ते से सुबह के समय कोहरे या धुंध जैसी स्थिति बन रही है, अब यहां हफ्ते भर उथला कोहरा, धुंध या कोहरा छाया रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 33‍ डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

दिल्‍ली में हवा का बुरा हाल

वहीं, दूसरी ओर दिल्‍ली के लोग प्रदूषण से बेहाल हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, गुरुवार शाम छह बजे दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआइ 400 के पार दर्ज किया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. प्रदूषण की यह स्थिति‍ आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, पंजाबी बाग, रोहिणी, सोनिया विहार, मुंडका, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, ओखला फेज दो और पटपड़गंज समेत कई अन्य क्षेत्रों में बनी. एनसीआर के ज्‍यादातर शहरों में भी AQI खराब हुआ है.

ये भी पढ़ें - DAP और धान लिफ्टिंग के मुद्दे पर KMM करेगा आंदोलन, पंजाब सरकार को दिया 10 नवंबर का अल्टीमेटम

MP-CG में शाम से ठंड का एहसास

आईएमडी के मुता‍बिक, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में दिन में जहां थोड़ी गर्मी का एहसास हो रहा है तो वहीं दिन ढलते ही ठंड महसूस होने लगी है. यहां कुछ जिलों में तापमान अध‍िकतम तापमान में भी बहुत कमी आई है. इसके अलावा केरल और तमिलनाडु में गुरुवार को भी भारी बारिश हुई, जो 11 नवंबर तक जारी रहने की आशंका है. आईएमडी ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में भी धुंध-कोहरे का असर

झारखंड में आने वाले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को भी सुबह यहां कोहरा या धुंध देखने को मिलेगी, जबकि‍ दिन में आंशिक बादल छाए रहने के साथ मौसम शुष्क रहेगा. 

हिमाचल में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, बिलासपुर, मंडी और अन्य इलाकों में आज सुबह और शाम घना कोहरा छाने का अनुमान है, जिसके चलते यातायात प्रभावित हो सकता है. विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के लिए कहा है. आने वाले कुछ दिनों में यहां मौसम साफ रहेगा तो वहीं कुछ जगहों पर घना कोहरा और बादल छाने की संभावना है. इसके अलावा राज्‍य में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई है, जिससे रात में ठंड बढ़ गई है. 

MORE NEWS

Read more!