Delhi Rain: दिल्‍ली में क्‍यों नहीं बरस रहे बादल? मौसम वैज्ञानि‍क ने बताई ठोस वजह

Delhi Rain: दिल्‍ली में क्‍यों नहीं बरस रहे बादल? मौसम वैज्ञानि‍क ने बताई ठोस वजह

Delhi Rain Update: दिल्ली में अब तक सामान्य से 23% कम बारिश हुई है. IMD की भारी बारिश की भविष्यवाणी भी विफल रही क्योंकि मॉनसून ट्रफ लाइन पंजाब की ओर खिसक गई, जिससे राजधानी में सिर्फ हल्की फुहारें पड़ीं.

Delhi Weather and rain updateDelhi Weather and rain update
कुमार कुणाल
  • New Delhi,
  • Jul 09, 2025,
  • Updated Jul 09, 2025, 6:04 PM IST

देश के कई हिस्सों में जहां मॉनसून ने जमकर रंग दिखाया है, वहीं राजधानी दिल्ली अब भी बारिश की राह ताक रही है. 1 जून से 9 जुलाई तक दिल्ली में 23% कम बारिश हुई है. आसमान में बादल तो बार-बार छाए, लेकिन बरसे नहीं. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में हालात बिल्कुल अलग हैं. राजस्थान में 121% ज्यादा बारिश हुई है, जबकि‍ हरियाणा में 32%, उत्तराखंड में 22%, पंजाब में 15% और यूपी में भी मामूली बढ़त दर्ज हुई. इन आंकड़ों को देखकर दिल्ली वालों के मन में ये सवाल उठता होगा कि आखिर दिल्ली में बारिश कब होगी.

IMD की बारिश वाली भविष्यवाणी भी हुई फेल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 29 जून को कहा था कि दिल्ली में इस बार मॉनसून तय समय से पहले आ गया है और जल्द ही भारी बारिश होगी. 6 जुलाई से झमाझम बारिश की बात भी कही गई थी. लेकिन हकीकत में सिर्फ रिमझिम फुहारें ही पड़ीं. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि ने बताया कि मॉनसून की जो बारिश लाने वाली 'ट्रफ लाइन' है, वह दिल्ली के ऊपर कुछ घंटों के लिए ही टिकी, फिर पंजाब की ओर खिसक गई. फिलहाल यह ट्रफ चंडीगढ़ के पास है, यानी दिल्ली से करीब 150 किमी दूर.

क्यों नहीं हो रही दिल्ली में बारिश?

इसका जवाब सिर्फ मौसम नहीं, बल्कि शहर की बनावट भी है. दिल्ली में लगातार बढ़ता कंक्रीट और बिल्डिंग्स का फैलाव ‘अर्बन हीट आइलैंड’ नाम की स्थिति पैदा कर रहा है. इससे दक्षिण और पूर्वी दिल्ली में तापमान आसपास के इलाकों से 2 से 9 डिग्री तक ज्यादा हो जाता है. ज्यादा गर्मी से बादलों के बनने की प्रक्रिया पर असर पड़ता है. हवा ऊपर उठती जरूर है, लेकिन बारिश की ताकत खो देती है. नतीजा- बादल छाते हैं लेकिन बरसते नहीं.

पश्चिमी विक्षोभ ने भी किया निराश

डॉ. जेनामणि के मुताबिक, इस साल पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी दिल्ली को छूकर नहीं गए. वे उत्तर दिशा की ओर निकल गए, जिससे दिल्ली तक ठीक से नमी नहीं पहुंची. मॉनसून ट्रफ भी ज्यादा वक्त नहीं रुकी. यही वजह है कि दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सिर्फ हल्की फुहारें पड़ीं. कुछ बाहरी इलाके जैसे नजफगढ़ में जरूर थोड़ी अच्छी बारिश हुई.

आगे क्या है उम्मीद?

अभी के हालात देखें तो दिल्ली में भारी बारिश की संभावना कम है. हालांकि, मौसम कब पलटे, इसका ठिकाना नहीं. लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जब तक शहरों में ज्यादा हरियाली नहीं बढ़ेगी और कंक्रीट कम नहीं होगा, तब तक बारिश के पैटर्न में ऐसा ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

MORE NEWS

Read more!