भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि इन राज्यों में 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. इस बीच, दिल्ली-एनसीआर आज येलो अलर्ट पर है और आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सोमवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तापमान कम ही रहा और हवा की गुणवत्ता भी अच्छी रिकॉर्ड की गई.
आईएमडी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. आईएमडी ने कहा है कि सोमवार को हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली क्योंकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को लगातार 12वें दिन 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा, जो इस साल अब तक का सबसे साफ मौसम है. सोमवार सुबह-सुबह हुई बारिश के कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को शाम 4 बजे AQI 85 दर्ज किया गया. 25 जून को 134 (मध्यम श्रेणी) से गिरकर 26 जून को 94 (संतोषजनक) पर पहुंचने के बाद पिछले 12 दिनों से यह 100 से नीचे बना हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मॉनसून का आगमन हुआ था और यहां पर इसकी आफत जारी है. मॉनसून के आने के बाद से 23 जगह अचानक बाढ़, 19 जगह बादल फटने और 16 जगह पर भूस्खलन हुए हैं. साथ ही राज्य में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 52 लोगों की मौत हो चुकी है, अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी जिले में खोज और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है.
पिछले हफ्ते थुनाग, गोहर और करसोग उपखंडों में लापता हुए 28 लोगों का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोमवार को बिलासपुर जिले के साई खारसी इलाके में भूस्खलन हुआ और पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा पेट्रोल पंप पर गिर गया. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें गिरने लगीं और पेट्रोल पंप पर गिर गईं.
इसी तरह से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश ने 7 जुलाई को भारी तबाही मचाई. उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओजरी में एक पुल बह गया, जिससे यमुनोत्री से सड़क संपर्क बाधित हो गया है. आईएमडी ने उत्तराखंड के लिए 10 जुलाई तक बहुत ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है.
गर्मी और उमस के लंबे दौर को झेलने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को आखिरकार सोमवार को मौसम में एक राहत भरा बदलाव देखने को मिला. क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. तेज और मूसलाधार बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. इससे पिछले कुछ हफ्तों से भीषण गर्मी से जूझ रहे निवासियों को तुरंत राहत मिली. श्रीनगर और जम्मू के शहरी इलाकों से लेकर दूरदराज के पहाड़ी इलाकों तक बारिश ने सूखे इलाकों में ताजगी का अहसास कराया. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार आने वाले सप्ताह में भी मौसम ठंडा रहेगा और दिन का तापमान सामान्य के करीब या उससे थोड़ा कम रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-