Weather Forecast: देश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, न्यूनतम तापमान में भी होगी गिरावट

Weather Forecast: देश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, न्यूनतम तापमान में भी होगी गिरावट

दक्षिण तमिलनाडु के छिटपुट इलाकों में रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने बताया है कि इस इलाके में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और विक्षोभ की स्थिति है. इस वजह से बारिश का अनुमान जताया गया है. रविवार के बाद अगले दो दिनों में यह स्थिति सुधरने की संभावना है.

दक्षिण तमिलनाडु के कुछ इलाकों में चक्रवाती बारिश होने की संभावना है (ANI)दक्षिण तमिलनाडु के कुछ इलाकों में चक्रवाती बारिश होने की संभावना है (ANI)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 22, 2022,
  • Updated Dec 22, 2022, 11:22 AM IST

दक्षिण तमिलनाडु के छिटपुट इलाकों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम पूर्वानुमान में इस बात की जानकारी दी है. आईएमडी के पूर्वानुमानों में कुछ अपडेट करते हुए दक्षिण तमिलनाडु में जहां-तहां भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस इलाके में हवा का कम दबाव बना हुआ है जिससे विक्षोभ की स्थिति पैदा हुई है. इस विक्षोभ के चलते दक्षिण तमिलनाडु के छिटपुट इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि अगले दो दिन में इसकी स्थिति सुधर जाने की संभावना जताई गई है.

आईएमडी ने बताया है कि लो प्रेशर एरिया और विक्षोभ की स्थिति श्रीलंका की तरफ रुख करेगी. मछुआरों को समुद्री उथल-पुथल और बिगड़ते मौसम को देखते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गई है. अगले चार दिन तक बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के तटीय इलाकों में जाने से बचने की नसीहत दी गई है. इसी तरह तमिलनाडु के तटीय इलाके, कोमोरिन और मन्नार की खाड़ी में शुक्रवार से रविवार तक नहीं जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: Explainer: भारत में क्यों हुई चारे की कमी, कौन-कौन से फैक्टर हैं जिम्मेदार

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय इलाके, पुडुचेरी और करईकल में आंधी और बिजली कड़क सकती है. हवा की रफ्तार 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. तेज हवा की स्थिति दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण तमिलनाडु के तटीय इलाकों, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन इलाके में बनी रहेगी.

इस इलाके के आसपास कुछ दिनों तक मौसम के यही स्थिति रहेगी. 26 दिसंबर से मौसम में थोड़ा बदलाव दिख सकता है और तमिलनाडु, केरल के इलाके में हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक के इलाकों में कम से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उधर श्रीलंका के मौसम विभाग ने अपने तटीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जाहिर की है जिससे बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: अब क‍िसानों को म‍िलेगी क्यूआर कोड वाली जमाबंदी, कृषि कर्ज लेना होगा आसान 

मौसम विभाग ने तापमान के पूर्वानुमान में बताया है कि देश के उत्तरी इलाके में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की कमी देखी जा सकती है. इसमें धीरे-धीरे और गिरावट होगी. 22 से 28 दिसंबर के पूर्वानुमान में बताया गया है कि न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी. उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री कम रहने की संभावना है. 22 से 28 दिसंबर के हफ्ते में उत्तर-पश्चिम भारत के छिटपुट इलाके में शीतलहर चलने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!