PM-Kisan: पंजाब के 88 फीसदी किसानों के खाते में नहीं आया 12वीं किस्त का पैसा

PM-Kisan: पंजाब के 88 फीसदी किसानों के खाते में नहीं आया 12वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान योजना के तहत अक्तूबर में केंद्र सरकार ने 12वीं किस्त का पैसा डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था जिसमें तकरीबन 2 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसे नहीं गए थे. औसत के लिहाज से बात करें तो पंजाब के 88 फीसदी पंजीकृत किसानों के खाते में किस्त का पैसा नहीं गया था. जानें अन्य राज्यों का हाल-

Advertisement
PM-Kisan: पंजाब के 88 फीसदी किसानों के खाते में नहीं आया 12वीं किस्त का पैसापीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है, लेकिन 12 वीं किस्त का भुगतान अभी भी देशभर में पहेली बना हुआ है. दरअसल, कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार योजना में शामिल कुल पंजीकृत किसानों में से लगभग 2 करोड़ से अधिक किसानों को 12 वीं किस्त का भुगतान नहीं हुआ है. वहीं कृषि मंत्रालय की तरफ से संसद में प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के कुल पंजीकृत किसानों में से 88 फीसदी किसानों को 12 वीं किस्त का भुगतान नहीं हुआ है. इसे सरल करके समझा जाये तो पंजीकृत किसानों में से सिर्फ 12 फीसदी किसानों को ही पीएम किसान की 12वीं किस्त मिली है. 

पीएम किसान 12वीं किस्त कटौती के मामले में पंजाब औसत के लिहाज से सबसे अव्वल है, जबकि संख्या के मामले केरल ने सबका रिकॉर्ड तोड़ा है. बाकी रिपोर्ट में अन्य राज्य भी शामिल हैं-

16 लाख से अधिक किसानों में से 2 लाख को ही मिली किस्त  

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब के 16,96,355 किसान पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से 2,05,308 किसानों को ही पीएम किसान योजना की 12 वीं किस्त मिली है यानि पंजाब के लगभग 88 फीसदी किसान 12 वीं किस्त से वंचित रह गए हैं.

केरल के कितने किसान 12 वीं किस्त से वंचित रह गए  

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल के 34,61,911 किसान 'पीएम किसान' योजना के तहत पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से 19,34,506 किसानों को ही 12 वीं मिली है यानि लगभग 14.5 लाख किसानों  को 12 वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है.

किसानों को नहीं मिली 12वीं किस्त

अगर बात करें टॉप 10 राज्यों की जिन राज्यों में सबसे कम किसानों पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 12वीं किस्त का पैसा आया है, तो वो निम्नलिखित हैं- 

क्र.सं. राज्य 11 वीं किस्त  12 वीं किस्त 
1. केरल  34,61,911 19,34,506
2. छत्तीसगढ़  27,27,726 19,75,340
3. ओडिसा 33,10,618 20,94,928
4. हरियाणा  18,41,201 12,77,620
5. हिमाचल प्रदेश  9,42,080 5,51,602
6. जम्मू एवं कश्मीर  10,92,353 4,17,180
7. झारखंड  22,25,373 9,68,588
8. राजस्थान  71,10,891 54,70,330
9. तमिलनाडु 31,92,733 22,06,442
10. उत्तर प्रदेश  2,40,91,647 1,79,59,303

इन कारणों से किसानों को नहीं मिली 12 वीं किस्त 

जिन किसानों ने आवेदन करने के दौरान बैंक खाता, आधार नंबर और खतौनी आदि की सही जानकारी नहीं दी है, उनके खाते में पैसा नहीं आया है. इसके अलावा, जो किसान इस योजना के लिए अपात्र थे लेकिन फिर भी योजना का लाभ उठा रहे थे उन किसानों के खातों में भी पैसा नहीं आया है.

पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह रकम चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में जमा की जाती है.

पीएम किसान का पैसा नहीं आया है तो क्या करें?

•    अगर आपकी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त अटक गई है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें-
•    सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
•    होम पेज पर फॉर्मर कॉर्नर के नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें.
•    एक नया पेज खुल जाएगा.
•    यहां पर अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम आदि सभी जानकारियां भरें.
•    योजना में रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
•    कैप्चा कोड को भी भर दें.
•   फिर Get Data पर क्लिक करते ही आपके स्टेटस की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें-
Climate Change फसलों और इंसानों को कर रहा बीमार, पशुओं में लंपी रोग का भी ज‍िम्मेदार
- ओडिशा में धान की खरीद शुरू करने की मांग को लेकर 22 द‍िसंबर से बीजेपी का प्रदर्शन

POST A COMMENT