Gujarat Rain Alert: गुजरात में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट, इन जिलों में सावधानी रखें किसान

Gujarat Rain Alert: गुजरात में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट, इन जिलों में सावधानी रखें किसान

देशभर में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम बदल रहा है और अब लगातार तीन दिनों तक अलग-अलग जगहों पर आंधी-तूफान और बारिश, ओलावृष्टि होने की आशंका है. आईएमडी ने गुजरात के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में यहां के किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Gujarat Rain AlertGujarat Rain Alert
क‍िसान तक
  • Ahmedabad,
  • Dec 26, 2024,
  • Updated Dec 26, 2024, 7:43 PM IST

भारत विज्ञान मौसम विभाग ने गुजरात में अगले तीनों के लिए कई जिलों में बारिश का अनुमान जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 28 दिसंबर तक गुजरात में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से गुजरात के उत्तर, दक्षिण और सौराष्ट्र के कुछ जिलों में हल्की से मध्‍यम बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहेगी. मौजूदा स्थिति में बारिश होने से ठंडी बढ़ेगी. मौजूदा तापमान 2 से 3 डिग्री जितना घट सकता है.

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक, गुजरात में 26 दिसंबर को कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, छोटाऊदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, वलसाड, गिरसोमनाथ, अमरेली, भावनगर, दमन, दादरा और नगर हवेली में बेमौसम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

कल से इन जिलों में होगी बारिश

27 दिसंबर की बात करें तो गुजरात के गिरसोमनाथ, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, राजकोट, कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, छोटाऊदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, दमन, दादरा और नगर हवेली में तो 28 दिसंबर के दिन अमरेली, भावनगर, छोटाऊदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग में मौसम विभाग की तरफ से सामान्य से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें - इस बार बदला-बदला सा है बर्फबारी का पैटर्न, मौसम वैज्ञानिक ने बताई इसकी खास वजह

नलिया में 9.8 डिग्री रहा तापमान

गुजरात के अलग अलग जिलों की बात करें तो सबसे कम तापमान नलिया में 9.8, भुज में 10.9, राजकोट में 11 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में बेमौसम बारिश की चेतावनी से किसानों में चिंता फैली है. जीरा और वरियाली की खेती करने वाले किसानों को रोग लगने का डर सता रहा है. बता दें की बारिश के मौसम में गुजरात में किसानों द्वारा घेऊ, कपास, तंबाकू, जीरा, चना, प्याज, अलग अलग सब्जी समेत फलों की खेती की जाती है.

यहां शीतलहर, कोल्‍ड-डे और कोहरे का अलर्ट 

मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति की संभावना है. 26, 29 और 30 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में शीत लहर की स्थिति की संभावना है.

28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्‍ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तथा 26 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर कोल्‍ड डे की स्थिति रहने की संभावना है.

26, 27 और 29-31 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर और 26-31 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में और 26-28 दिसंबर को असम और मेघालय में घना कोहरा छाया रहेगा. 26 और 27 दिसंबर को ओडिशा में और 28 से 31 दिसंबर को राजस्थान में देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!