
देशभर में तेज ठंड के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज से कई राज्यों में गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. बीते कई दिनों से कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं, दक्षिण में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में जमीनी पाले का असर दिख सकता है. ऐसे में यहां के किसानों को फसल के नुकसान से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
आज कई राज्यों में घना कोहरे की स्थिति बन रही है तो वहीं, दक्षिण में रायलसीमा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी है.
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी ने आज यहां घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. बीते दिन दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो आज कम होकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.वहीं, बीते दिन अधिकतम तामपान भी 22 डिग्री सेल्सियस रहा तो आज 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
दिल्ली में कल यानी शुक्रवार से आने वाले तीन दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बन रही है. आईएमडी के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाण-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, नॉर्थ-ईस्ट के कुछ राज्यों में घना कोहरा छाया रह सकता है.
आज तटीय आंध्र प्रदेश भारी बारिश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है. वहीं 26 और 27 दिसंबर को राजस्थान, गुजरात राज्य, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश 26-28 दिसंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आंधी-तूफान की आशंका है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है.
आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और 26 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, 27 और 28 दिसंबर को राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की वार्निंग है. 27 और 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. आज हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ज़मीनी पाले की स्थिति बन रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today