Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन और रहेगी बारिश तो दिल्‍ली को आज उमस से मिलेगी राहत 

Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन और रहेगी बारिश तो दिल्‍ली को आज उमस से मिलेगी राहत 

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है. आईएमडी ने सोमवार को शहर में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है,

भारी बारिश का रेड अलर्टभारी बारिश का रेड अलर्ट
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 08, 2025,
  • Updated Sep 08, 2025, 7:47 AM IST

भारत में मॉनसून की विदाई में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि जाने से पहले जमकर बरसकर जाएगा. दिल्‍ली में जहां सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट है तो वहीं हिमाचल प्रदेश को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. गुजरात के भी कई हिस्‍सों में तेज बारिश का दौर जारी है. वहीं पंजाब को दो दिनों तक बारिश से राहत मिली लेकिन रविवार को फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. एक नजर डालते हैं मौसम के मिजाज पर. 

दिल्‍ली में आज तेज बारिश की आशंका 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है. आईएमडी ने सोमवार को शहर में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.  रविवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसम की स्थिति काफी हद तक शुष्क रही, केवल कुछ चुनिंदा इलाकों में हल्की बारिश हुई. रिज में सुबह 8.30 बजे तक 5.7 मिमी संचयी वर्षा दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 74 के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई. 

हिमाचल में बरसेंगी बादल 

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की विदाई से पहले मौसम का मिजाज अभी भी बारिश वाला है.आईएमडी के अनुसार आज यानी सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ आंधी और तेज बारिश होने की संभावना है.आईएमडी की मानें तो दिन के समय आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं भी चलेंगी. आईएमडी ने 8 सितंबर से 15 सितंबर तक राज्‍य में भारी बारिश की आशंका जताई है.  अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 7 सितंबर तक भारी बारिश के कारण बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से कुल 4,080 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 366 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में भी अलर्ट 

हिमाचल से अलग उत्तराखंड में मौसम थोड़ा गर्म होने लगा है. लेकिन रविवार को हुई बारिश से थोड़ी देर को राहत मिली. देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं पर तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट है, जबकि बाकी जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो 13 सितंबर तक प्रदेश में हल्की और तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं. रविवार को भी सुबह से मौसम साफ रहा और चटख धूप खिली रही, जिसकी वजह से दिन के समय गर्मी का एहसास हुआ. दिन चढ़ने के साथ तापमान भी बढ़ गया. रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री बढ़कर 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

और कहां-कहां होगी बारिश 

आईएमडी ने जिन जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें-   

  • पूर्वी मध्य प्रदेश: 10-11 सितंबर
  • ओडिशा: 9-10 सितंबर
  • उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम: लगातार वर्षा की संभावना
  • बिहार: 8-10 सितंबर
  • छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम: 10-12 सितंबर
  • तमिलनाडु: 10 सितंबर तक बारिश की संभावना
  • केरल: 9-10 सितंबर को बारिश की संभावना

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!