पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, पंजाब, उत्तराखंड और गुजरात में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी यह सिलसिला जारी रहेगा. IMD ने दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों, पंजाब के कुछ इलाकों, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों, कर्नाटक और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका है. अगले 4 दिनों के दौरान देशभर में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा. इस दौरान भारत के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति की आशंका नहीं है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटे के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार और सोमवार को 16 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की भविष्यवाणी के साथ ऑरेंज वेदर अलर्ट जारी किया है. वहीं इन राज्यों में केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं.
मौसम विभाग के द्वारा कई बार ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. जोकि मौसम कुछ और खराब होने की स्थिति में जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट जारी करने का उद्देश्य यही होता है कि अब आपको मौसम पर सिर्फ नजर बनाकर नहीं रखनी है, बल्कि इधर-उधर जाने से भी बचना है.
इसे भी पढ़ें- Success Story: बेटी को दहेज में दिए 551 पौधे, यह महिला 5 बीघा से कमा रही सालाना 30 लाख
दिल्ली में, मौसम विज्ञानियों ने रविवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह मुंबई के कई हिस्सों में रविवार को लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश हुई. मुंबई में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Kharif Special: मॉडर्न कृषि यंत्रों से बुवाई-जुताई करें किसान, समय और धन की होगी बचत
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार किसानों और बागवानों को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम की ऐसी स्थिति में किसान जल्द से जल्द अपनी खुली में रखी फसल को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दें. अगर नहीं पहुंचा सकते हैं तो ढक दें, ताकि उपज भीग कर खराब नहीं हो.