Weather Alert: बारिश-तूफान, कोहरा और कड़ाके की ठंड… मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी, पढ़ें ताजा अपडेट

Weather Alert: बारिश-तूफान, कोहरा और कड़ाके की ठंड… मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी, पढ़ें ताजा अपडेट

IMD Weather Update: देश में मौसम का दोहरा असर देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव से दक्षिण भारत में भारी बारिश का खतरा बढ़ गया है, जबकि उत्तर भारत में घना कोहरा और शीत लहर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. आने वाले दिन मौसम के लिहाज से अहम रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

AAJ KA MAUSAM AAJ KA MAUSAM
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 09, 2026,
  • Updated Jan 09, 2026, 7:00 AM IST

देश के मौसम में इस समय दो बड़े सिस्टम एक साथ सक्रिय हैं. एक तरफ बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव बना हुआ है तो दूसरी ओर उत्तर भारत में घना कोहरा, शीत लहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले 5 से 7 दिन तक कई राज्यों में इसका असर देखने को मिलेगा. विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में बना दबाव अब गहरे दबाव में बदल चुका है.

यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और 9 जनवरी की शाम या रात तक श्रीलंका के तट को पार कर सकता है. इसके असर से 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है. केरल में 10 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है.

मछुआरों के लिए सख्त चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, श्रीलंका तट, गल्फ ऑफ मन्नार और तमिलनाडु-पुडुचेरी तट पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. समुद्र की स्थिति बहुत खराब से अत्यंत खराब रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 10 जनवरी तक इन इलाकों में समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी है.

उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और असम के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया. कई जगहों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.

ठंड से इन राज्‍यों में बढ़ेगी परेशानी

आईएमडी के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में शीत लहर चलने की चेतावनी है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. ऐसे में ठंड के कारण बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.

तापमान का कैसा रहेगा हाल ?

मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिन देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस सीकर, राजस्थान में दर्ज किया गया. उत्तर भारत और पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं, मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों में 2 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और ठंड का असर

आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री और न्यूनतम 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन ठंडी हवाओं से ठिठुरन बनी रहेगी.

खेती और पशुपालन पर असर

शीतलहर और पाले की स्थिति से फसलों को नुकसान का खतरा है. खासकर सब्जी, आलू और सरसों की फसल को इससे सबसे ज्‍यादा नुकसान की आशंका है, इसलिए किसानों को फसलों में हल्की सिंचाई, धुआं करने और पशुओं को ठंड से बचाने की सलाह दी गई है. पशुओं को खुले में बांधने से बचें और पर्याप्त गर्म चारे की व्यवस्था करें.

MORE NEWS

Read more!