
इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. सर्द हवाओं ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है, वहीं कोहरे से सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है.

सहारनपुर में बारिश न होने से सूखी ठंड पड़ रही है, जो सेहत के लिए ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है. तापमान लगातार गिर रहा है. प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्राथमिक स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए हैं. डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह

फर्रुखाबाद में पारा 7 डिग्री से नीचे चला गया है. घने कोहरे और ठंड के कारण सड़कें और पार्क सुनसान नजर आ रहे हैं. लोग देर से घरों से निकल रहे हैं. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं.

मुजफ्फरनगर में ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है. बाजारों की रौनक कम हो गई है. प्रशासन ने स्कूल बंद किए हैं और रैन बसेरों व अलाव की व्यवस्था की जा रही है.

लखीमपुर खीरी में सुबह विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही. नेशनल हाईवे पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए. कई रोडवेज बसें रद्द कर दी गईं. मंडी और बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

कानपुर में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. अस्पतालों में हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज बढ़ रहे हैं. बुंदेलखंड के हमीरपुर और महोबा में भीषण ठंड से लोग आग और चाय का सहारा ले रहे हैं. प्रशासन ने यात्रा से बचने की सलाह दी है.

प्रयागराज में माघ मेले के श्रद्धालु ठंड से परेशान हैं. गोरखपुर में कोहरा और ठंडी हवाएं चल रही हैं. वाराणसी में घाटों पर सन्नाटा है और स्कूल 9 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. सूर्य देव के दर्शन मुश्किल हो गए हैं.

चंदौली में पारा 8 डिग्री तक पहुंच गया है. कोहरे से विजिबिलिटी कम है, जिससे वाहन और ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. लोग अलाव और चाय का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today