IMD का अलर्ट, कई राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी

IMD का अलर्ट, कई राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी

IMD Alert: मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो से तीन दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान हवा भी चलेगी. इसके कारण आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

आज बारिश का अनुमानआज बारिश का अनुमान
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 05, 2025,
  • Updated Feb 05, 2025, 11:19 AM IST

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. कहीं धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है तो कहीं ठंड की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, कई राज्यों में बादलों की आवाजाही के साथ 5 फरवरी को देश के कई राज्यों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. खासकर, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में आंधी तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में अभी बर्फबारी से राहत नहीं है, जिससे वहां शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों असम, अरुणाचल और उड़ीसा समेत कई राज्यों में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो से तीन दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान हवा भी चलेगी. इसके कारण आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि बुधवार 5 फरवरी से न्यूनतम तापमान फिर एक बार 10 डिग्री के नीचे आ सकता है. फिलहाल दिल्ली का तापमान दहाई अंकों में बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में 10 और 11 फरवरी को फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे एक बार फिर ठंड में इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें;- यूपी के कुछ शहरों में आज होगी बारिश, 30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

कोहरे के बारे में आईएमडी ने कहा है कि  5 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और 6 फरवरी तक ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, जिन राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहां ठंड एक बार फिर दस्तक दे सकती है. साथ ही पहाड़ी राज्यों में अभी भी बर्फबारी जारी है. ऐसे में मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

पूर्वोत्तर में उड़ीसा, असम और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्य चक्रवात की जद में आ सकते हैं. यहां चक्रवात की स्थिति बनने से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है. वहीं, स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान और बढ़ सकता है, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट होगी.

MORE NEWS

Read more!