Weather news today: इन 6 राज्यों में कल तक बारिश की संभावना, कुछ राज्यों में घने कोहरे का भी अनुमान

Weather news today: इन 6 राज्यों में कल तक बारिश की संभावना, कुछ राज्यों में घने कोहरे का भी अनुमान

जिन राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहां ठंड एक बार फिर दस्तक दे सकती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से तेज धूप होने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. लेकिन लोगों की शिकायत ये भी है कि इस बार ठंड का एहसास कम हुआ. ठीक से महज एक महीने ही ठंड पड़ी है और अब उसके विदा होने के लक्षण दिख रहे हैं.

Advertisement
इन 6 राज्यों में कल तक बारिश की संभावना, कुछ राज्यों में घने कोहरे का भी अनुमानआईएमडी ने बारिश की संभावना जताई है

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों वाले राज्यों में 5 फरवरी तक छिटपुट बारिश के आसार हैं. साथ ही उत्तर पश्चिम के राज्यों में आज यानी मंगलवार तक घना कोहरा छाया रह सकता है और इसके बाद कोहरे की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. जिन राज्यों के लिए यह अपडेट दिया गया है उनमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आते हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि पश्चिमी अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान के कुछ इलाकों में चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है जिसके प्रभाव में भारत के कई इलाकों में मौसमी बदलाव देखे जाने की संभावना है.

कहां-कहां होगी बारिश 

इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है. इन इलाकों में 05 फरवरी, 2025 तक उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 8 फरवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ भारत को प्रभावित कर सकता है. इसकी वजह से 08 और 09 फरवरी, 2025 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

तापमान का क्या रहेगा हाल

तापमान की जहां तक बात है तो मंगलवार को उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की हल्की वृद्धि और उसके बाद के 3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. मंगलवार को पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद के 3 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.

मंगलवार और बुधवार के दौरान दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.

कहां छाएगा घना कोहरा

कोहरे के बारे में आईएमडी ने कहा है कि 4 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 5 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और 6 फरवरी तक ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

ठंड की वापसी संभव

जिन राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहां ठंड एक बार फिर दस्तक दे सकती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से तेज धूप होने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. लेकिन लोगों की शिकायत ये भी है कि इस बार ठंड का एहसास कम हुआ. ठीक से महज एक महीने ही ठंड पड़ी है और अब उसके विदा होने के लक्षण दिख रहे हैं.

सैलानियों की शिकायत है कि इस बार बर्फबारी का उतना मजा नहीं मिला जितना पहले के वर्षों में मिलता था. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान बताता है कि 5 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर चलेगा जिसके बाद ठंड बढ़ सकती है.

 

POST A COMMENT