मध्य प्रदेश में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंधी और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी एमपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, मध्य प्रदेश के लिए यह चेतावनी शनिवार सुबह तक के लिए है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईएमडी भोपाल केंद्र के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने फोन पर बताया कि मध्य प्रदेश, जो 5 सितंबर से बारिश का दौर झेल रहा है, अगले दो दिनों तक ऐसी गतिविधि देखने की संभावना है. दक्षिणी मध्यप्रदेश पर एक ऊपरी हवा का साइक्लोन बना हुआ है, जिससे बारिश हो रही है. वहीं 48 घंटों के बाद बारिश की गतिविधि कम होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी से एक और वेदर सिस्टम उत्पन्न होने की उम्मीद है, जिससे 13 सितंबर से मध्य मध्य प्रदेश में फ्रेश बारिश होगी. इस बीच, राज्य के बड़े हिस्से में शुक्रवार को भी आंधी और बिजली के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही. वहीं मध्य प्रदेश में 1 जून से अब तक औसत से 16 फीसदी कम बारिश हुई है. आईएमडी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार (8 सितंबर) तक पश्चिम और पूर्वी एमपी में औसत से क्रमशः 19 प्रतिशत और 11 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ इलाकों, पूर्वी गुजरात और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Hing History: एक चुटकी हींग की कीमत जानते हैं ना आप! अब जान लीजिए इसकी हिस्ट्री, काबुलीवाला से है कनेक्शन
इसके अलावा, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु के आंतरिक और आंतरिक भागों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही रायलसीमा और दिल्ली और एनसीआर में 1 या 2 जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.