Weather News: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड से बढ़ी ठिठुरन, कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी

Weather News: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड से बढ़ी ठिठुरन, कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने आज और कल कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.

कड़ाके की ठंडकड़ाके की ठंड
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 21, 2024,
  • Updated Dec 21, 2024, 7:37 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड का कहर जारी है. यहां कोहरा घना होने के कारण लोगों को यात्रा करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस बीच दिल्ली में लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. साथ ही पहाड़ी राज्यों में ठंड और शीतलहर से तापमान शून्य से नीचे चला गया है. इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग लगातार देश भर में मौसम का अपडेट जारी कर लोगों को सतर्क कर रही है. मौसम विभाग में कई राज्यों में शीतलहर तो कई राज्यों कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिण भारत में अभी भी बारिश का दौर जारी है.  ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में कोहरे का अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने आज और कल कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. अब कड़ाके की ठंड के साथ-साथ 21 और 22 तारीख को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया. वहीं, 26 दिसंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 21 तारीख से लेकर 25 दिसंबर तक शहर घना कोहरा छाया रह सकता है. इस बीच न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली सहित कई राज्यों में कोहरा और शीतलहर जारी, आंध्र प्रदेश में बारिश का अलर्ट

इन राज्यों में गिरा न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग ने देश भर में लगातार न्यूनतम तापमान का डाटा जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, कई राज्यों में तो न्यूनतम तापमान नॉर्मल से भी नीचे -1 डिग्री सेल्सियस से -3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. इनमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और गुजरात का कच्छ जिला है.

इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ-साथ घने कोहरे और पाला का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में आज से 24 दिसंबर तक गंभीर शीतलहर, पंजाब और राजस्थान में शनिवार यानी आज शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी राजस्थान, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर तक घने कोहरे की संभावना जताई हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय में पाले का भी अलर्ट है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाले गिरने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!