Cyclone Hamoon: गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ हमून, IMD ने दिया ये जरूरी अपडेट

Cyclone Hamoon: गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ हमून, IMD ने दिया ये जरूरी अपडेट

ओडिशा में नगरपालिका प्रशासन ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'हमून' के खतरे को देखते हुए सोमवार को सभी शहरी स्थानीय लोगों को अलर्ट पर रखा है. नगरपालिका प्रशासन के निदेशक संग्रामजीत नायक ने एक आधिकारिक बयान में सभी यूएलबी प्रमुखों (शहरी स्थानीय निकायों) को एक निर्देश जारी किया है.

गंभीर तूफान में बदला हमूनगंभीर तूफान में बदला हमून
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 24, 2023,
  • Updated Oct 24, 2023, 4:02 PM IST

भारत के आसपास अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती तूफान का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से इसे एक दुर्लभ घटना बताई जा रही है. आईएमडी ने दोनों चक्रवाती तूफानों को गंभीर श्रेणी का बताया है और इस संबंध में चेतावनी भी जारी की है. बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान "हमून" पिछले 6 घंटों के दौरान 23 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है और एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. 

25 अक्टूबर को कमजोर पड़ेगा तूफान

जानकारी के मुताबिक इस तूफान का असर कुछ घंटों तक अत्यंत भीषण रहेगा. इसके बाद, पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए इसके धीरे-धीरे कमजोर होने और 25 अक्टूबर की शाम के आसपास खेपूपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना जताई गई है. इस तूफान की रफ्तार 65 से 75 किमी प्रति घंटे से लेकर 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक चक्रवाती तूफान के रूप में सामने आएगा. आईएमडी ने यह भी चेतावनी जारी की कि आज शाम तक समुद्र की स्थिति अशांत रहेगी और मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र में जाने से बचने की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें: Cyclone Hamoon: हमून चक्रवात के बारे में कितना जानते हैं आप? 10 पॉइंट्स में पढ़िए A-Z जानकारी

2018 में आया था ऐसा तूफाना

उत्तर हिंद महासागर में चक्रवात तेज और हमून विकसित होने से पहले, भारत ने 2018 में ऐसी ही स्थिति देखी थी. उस समय, चक्रवात लुबन और तितली भारतीय प्रायद्वीप के पास विकसित हुआ था.

ओडिशा में लोगों को किया अलर्ट

ओडिशा में नगरपालिका प्रशासन ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'हमून' के खतरे को देखते हुए सोमवार को सभी शहरी स्थानीय लोगों को अलर्ट पर रखा है. नगरपालिका प्रशासन के निदेशक संग्रामजीत नायक ने एक आधिकारिक बयान में सभी यूएलबी प्रमुखों (शहरी स्थानीय निकायों) को एक निर्देश जारी किया, जिसमें उन्हें बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान हमून के कारण होने वाले खतरे के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जरूरी कदम उठाने को कहा है.

ओडिशा में कैसा होगा इसका प्रभाव

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि चक्रवाती तूफान 'हमून' भीषण चक्रवात में बदल गया है, लेकिन ओडिशा में कोई बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है. क्योंकि यह लगभग 200 किलोमीटर की दूरी से राज्य के तट को पार करेगा. आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ''कुछ घंटों में इसके और अधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है क्योंकि यह सिस्टम 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ेगा.'' मौसम कार्यालय ने कहा कि इसके बाद, उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए इसके धीरे-धीरे कमजोर होने और 65-75 किमी प्रति घंटे से लेकर 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान के रूप में खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!