Cyclone Hamoon: हमून चक्रवात के बारे में कितना जानते हैं आप? 10 पॉइंट्स में पढ़िए A-Z जानकारी
बंगाल की खाड़ी में पनपे इस हमून चक्रवात की वजह से देश के कुछ राज्यों में मध्यम से लेकर भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय के अलावा दक्षिण असम में बारिश की संभावना जताई जा रही है. 24 अक्टूबर यानी कि मंगलवार को मिजोरम में अति भारी बारिश हो सकती है जबकि त्रिपुरा में भी भारी बारिश की आशंका है.
अभी तक हम अरब सागर में तेज चक्रवात के खतरे में को देख रहे थे. लेकिन अब तो एक और चक्रवात बड़ा खतरा लेकर हाजिर है. इसका नाम है हमून. यह नाम इसलिए पड़ा है क्योंकि यह बंगाल की खाड़ी में पनप रहा है. दूसरी ओर, अरब सागर में तेज चक्रवात का खतरा है. भारत में ऐसी विकट स्थिति बहुत कम देखी जाती है जब एक साथ देश के दो छोरों पर दो तूफानों का खतरा हाजिर हो. अरब सागर में तेज चक्रवात और बंगाल की खाड़ी में हमून. तो आइए इस हमून के बारे में 10 पॉइंट्स में जान लेते हैं.
10 पॉइंट्स में समझें चक्रवात तेज और हमून का हाल
आईएमडी की ओर से दी गई जानकरियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 14 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में बदल गया है.
आईएमडी के अनुसार, कल शाम 5.30 बजे यह सिस्टम ओडिशा में पारादीप तट से लगभग 230 किमी दूर, पश्चिम बंगाल में दीघा से 360 किमी दक्षिण में और बांग्लादेश में खेपुपारा से 510 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था.
IMD की ओर से अगले कुछ घंटों के दौरान इस तूफान के और भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात हामून के खेपुपारा और चटगांव के बीच कहीं बांग्लादेश के तट को पार करने की भी संभावना जताई गई है.
चक्रवाती तूफान 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे गहरे दबाव के रूप में दस्तक देने की संभावना है. जिस वजह से देश के कई राज्यों का मौसम बदल सकता है. जिस वजह से पहले ही कई राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई गई है.
जिस वजह से ओडिशा में राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
राज्य सरकार ने प्रशासन को भारी बारिश की स्थिति में निचले इलाकों से लोगों को सही सलामत निकालने का भी निर्देश दिया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर मंगलवार सुबह तक 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.
तूफान के प्रभाव से ओडिशा में पिछले 24 घंटे में करीब 15 मिमी बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने मछुआरों से बुधवार तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में और सोमवार-बुधवार के दौरान ओडिशा तट और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाने को कहा है.