Cyclone Biparjoy: गुजरात से टकराया बिपरजॉय, अब इन 5 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

Cyclone Biparjoy: गुजरात से टकराया बिपरजॉय, अब इन 5 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुजरात तट से टकराने के बाद तटीय जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर पेड़ और खंभे गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. इसके साथ ही भावनगर में दो लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मौसम में बदलावचक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मौसम में बदलाव
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jun 16, 2023,
  • Updated Jun 16, 2023, 10:20 AM IST

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से टकरा गया है. मौसम विभाग ने कहा कि लैंडफॉल आधी रात तक जारी रहा. लैंडफॉल के साथ ही गुजरात में झमाझम बारिश और तेज हवा चल रही है. मौसम विभाग ने तूफान को लेकर सौराष्ट्र, द्वारका और कच्छ के समुद्री तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गुजरात के 7 जिलों और 450 से ज्यादा गांवों में अभी भी अलर्ट जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री से हालात का जायजा भी लिया है. गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्री तट के पास के 7 जिलों से 1 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है और उन्हें आश्रय गृहों में भेज दिया है.

एनडीआरएफ की 19 टीमें गुजरात में तैनात हैं. चक्रवात बिपरजॉय के कारण कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में नुकसान की आशंका है. सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात में आज भारी बारिश की संभावना है. चक्रवात बिपरजॉय को लेकर 9 राज्य भी अलर्ट पर हैं. इनमें गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा शामिल हैं.

चक्रवात बिपरजॉय अपडेट

अभी भी चक्रवात बिपरजॉय की वजह से हवा की गति 85-95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. आज आधी रात तक यह 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाएगा. यही वजह है कि प्रभावित इलाकों में अब भी चक्रवात का तेज असर देखा जा सकता है. सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण राजस्थान में तेज हवाएं चलती रहेंगी. इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है.

राजस्थान में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात बिपरजॉय जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ और सौराष्ट्र के तटों को पार कर गया. इस दौरान हवा की गति 115 से 125 किमी प्रति घंटा रही. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात अब समुद्र से जमीन की ओर बढ़ रहा है और इसकी गति घटकर 105 से 115 किमी प्रति घंटा हो गई है. बिपरजॉय अब गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में बदल गया है. राजस्थान में 16 जून को भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather Today: आज से बदलेगा दिल्ली का मौसम, अगले 4 दिनों तक बारिश की आशंका-IMD

दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश की आशंका

दिल्ली के मौसम में शुक्रवार से अगले चार दिनों में बारिश की आशंका के साथ बदलाव देखने को मिल सकता है. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी), नई दिल्ली ने आज दिन के दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी आशंका जताई है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. गुजरात क्षेत्र, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, जम्मू कश्मीर, पंजाब के हिमाचल प्रदेश भागों और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.


MORE NEWS

Read more!