Cyclone: इन राज्यों में आ रहा भारी चक्रवाती तूफान, 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी बारिश!

Cyclone: इन राज्यों में आ रहा भारी चक्रवाती तूफान, 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी बारिश!

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि यह सिस्टम एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर से ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, "तटीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 24-25 अक्टूबर को 20 सेमी बारिश हो सकती है. बारिश की तीव्रता 20 से 30 सेमी और कुछ स्थानों पर 30 से अधिक भी हो सकती है."

The IMD noted that an upper air cyclonic circulation over the Andaman Sea has strengthened into a low-pressure systemThe IMD noted that an upper air cyclonic circulation over the Andaman Sea has strengthened into a low-pressure system
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 21, 2024,
  • Updated Oct 21, 2024, 7:07 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने सोमवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया कम दबाव का क्षेत्र बना है जिसके 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 5:30 बजे के आसपास बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना, जो रविवार को उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे पूर्वी-मध्य और दक्षिण-पूर्वी हिस्से के ऊपर ऊपरी हवा के चक्रवाती सर्कुलेशन से प्रभावित था.

आईएमडी ने कहा है, "इसके (कम दबाव का क्षेत्र) पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक एक दबाव के रूप में और 23 अक्टूबर तक पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है." इसमें कहा गया है कि मौसम प्रणाली के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है.

क्या कहा IMD ने?

इस बारे में आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि यह सिस्टम एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर से ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा, "तटीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 24-25 अक्टूबर को 20 सेमी बारिश हो सकती है. बारिश की तीव्रता 20 से 30 सेमी और कुछ स्थानों पर 30 से अधिक भी हो सकती है."

ये भी पढ़ें: यूपी में 24 अक्टूबर से बदलेगा मौसम, हल्की बारिश से बढ़ सकती है ठंड, IMD ने जारी किया नया अपडेट

उन्होंने कहा कि आईएमडी ने लैंडफॉल स्थान और तीव्रता के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है. एक बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर 23 अक्टूबर की शाम से 40-50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है और 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह धीरे-धीरे बढ़कर 100-110 किमी प्रति घंटे और 120 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाएगी. आईएमडी ने कहा कि इस अवधि के दौरान समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना है.

बंगाल-ओडिशा में भारी बारिश

22 अक्टूबर से ओडिशा और बंगाल के तटीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. 23 अक्टूबर से पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जिले में भारी बारिश का अनुमान है. कोलकाता, उत्तर 24 परगना सहित आसपास के जिलों में मध्यम बारिश का अनुमान है. 24 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. दक्षिण बंगाल के तटीय क्षेत्र, कोलकाता, हावड़ा, हुगली झारग्राम में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है. यहां तक कि 26 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी. तट पर 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. भारी बारिश के साथ कोलकाता में तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली में चढ़ने लगा पारा, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

 

MORE NEWS

Read more!