दिल्ली-एनसीआर में तापमान के बढ़ते ही लोगों को एक बार फिर से गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि, अक्टूबर के शुरुआती दिनों में दिल्ली वासियों को हल्की-हल्की ठंड का अहसास हुआ था. लेकिन, बीते 4 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 25 अक्टूबर के बाद ठंड का दौर शुरू हो सकता है. रविवार यानी 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक रह सकता है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. 24 अक्टूबर से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज देश के मौसम का हाल.
दिल्ली में 20 अक्टूबर से अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, 21 अक्टूबर को 33 डिग्री सेल्सियस और 22 अक्टूबर को 32 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान है. वहीं, 27 अक्टूबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें, तो न्यूनतम तापमान 19 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: दिल्ली का AQI पहुंचा 300 पार, भाजपा का AAP पर तीखा वार
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना कम है, लेकिन उत्तराखंड और पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, एक पश्चिमी विक्षोभ 21 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, अभी तापमान सामान्य रहेगा और मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा.
मुंबई बारिश के मद्देनजर रविवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. मुंबई के साथ-साथ ठाणे, पालघर और दक्षिण कोंकण में भी 'येलो अलर्ट' है. दरअसल, अक्टूबर के महीने में मुंबई, कोंकण क्षेत्र और गोवा तट पर अतिरिक्त बारिश की भविष्यवाणी की गई थी. गोवा में बारिश का असर जारी है और अक्टूबर के 18 दिनों में गोवा में 110 फीसदी अतिरिक्त बारिश हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश में भी बिजली गिरने और गरज के साथ बादलों के बरसने का पूर्वानुमान है. तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आसमानी बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today