कई राज्‍यों में शीतलहर, सुबह-शाम सर्दी-दिन में गर्मी, IMD ने बारिश को लेकर भी दिया अपडेट- पढ़ें मौसम का हाल

कई राज्‍यों में शीतलहर, सुबह-शाम सर्दी-दिन में गर्मी, IMD ने बारिश को लेकर भी दिया अपडेट- पढ़ें मौसम का हाल

कई राज्‍यों में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिससे सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. वहीं, दिन के समय सामान्‍य से अध‍िक तापमान के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है. इस बीच, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अपडेट दिया है.

Weather NewsWeather News
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 06, 2025,
  • Updated Feb 06, 2025, 8:18 AM IST

देश के कई राज्‍यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. लोगों को सुबह-शाम सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दिन के समय ज्‍यादातर हिस्‍सों में सामान्‍य से अध‍िक तापमान की वजह से गर्मी लग रही है. ऐसे में जानिए देशभर में मौसम का क्‍या हाल रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक, दो चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश और पूर्वोत्तर असम में निचले क्षोभमंडल स्तर पर बने हुए है, जिनके कारण 6 और 7 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 7 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

8 फरवरी से हिमालयी इलाकों में बारि‍श-बर्फबारी होगी

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके कारण 8 से 11 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश या बर्फबारी होने के आसार है. बीते दिन जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर हल्की वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई. साथ ही हिमाचल में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. इसके अलावा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई.

कुछ दिनों में दिल्‍ली में बढ़ेगा तापमान

दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो आज दिल्‍ली में सुबह के समय हल्‍का कोहरा छाया रहेगा. न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अध‍िकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले कुछ दिनों में न्‍यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है तो वहीं अध‍िकतम तापमान 1-2 डिग्री बढ़ सकता है. बीते कुछ दिनों पहले वायु गुणवत्‍ता में थोड़ा सुधार होने के कारण दिल्‍ली-एनसीआर में लागू GRAP-3 उपायों के प्रतिबंधो को हटा दिया गया है.

इन जगहों पर कोहरे की चेतावनी

आज और कल ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, आज हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. बीते दिन मेघालय में कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से कम दर्ज की गई और तटीय ओडिशा में कुछ स्थानों पर घने कोहरे की स्थिति‍ के कारण विजिबिलिटी 50-199 मीटर के बीच दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!