आ रहा है एक नया वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस... पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ, मैदानी इलाकों में बारिश के आसार 

आ रहा है एक नया वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस... पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ, मैदानी इलाकों में बारिश के आसार 

मौस‍म विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिणी हरियाणा और उससे सटे राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. राष्‍ट्रीय राजधानी में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. 31 अक्‍टूबर और 1 नवंबर को यानी अगले दो दिनों में सुबह के समय दिल्ली में स्मॉग/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Delhi-NCR weather Forecast (File Photo- ITG)Delhi-NCR weather Forecast (File Photo- ITG)
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 31, 2025,
  • Updated Oct 31, 2025, 8:58 AM IST

राजधानी दिल्‍ली समेत देश के कई हिस्‍सों में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के साथ ही साइक्‍लोन मोंथा का असर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्‍सों में बारिश का दौर देखा जा रहा है तो दक्षिण में भी कुछ ऐसा ही हाल है. वहीं देश की राजधानी दिल्‍ली प्रदूषण से परेशान है हालांकि शुक्रवार को स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है. फिलहाल दिल्‍ली में क्‍लाउड सीडिंग को होल्‍ड पर रख दिया गया है. एक नजर डालते हैं मौसम के हाल पर. 

दिल्‍ली में बढ़ेगी ठंड 

मौस‍म विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिणी हरियाणा और उससे सटे राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. राष्‍ट्रीय राजधानी में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. 31 अक्‍टूबर और 1 नवंबर को यानी अगले दो दिनों में सुबह के समय दिल्ली में स्मॉग/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19-20°C और अधिकतम तापमान 26-27°C के बीच रहा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-4 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा और अधिकतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि  दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी स्पीड 10 किमी प्रति घंटा थी. 

हवा में थोड़ा सुधार 

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के बनाए समीर ऐप के डेटा से पता चला कि शुक्रवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ. सुबह 6 बजे राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 288 रिकॉर्ड किया गया, जबकि एक दिन पहले यह 373 था. ऐप के डेटा के मुताबिक, आनंद विहार के मॉनिटरिंग स्टेशनों ने AQI 305 और बवाना में 363 बताया, जो 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी कैटेगरी में आता है. इस बीच, बुराड़ी क्रॉसिंग (275) और चांदनी चौक (203) जैसे कुछ दूसरे मॉनिटरिंग स्टेशनों ने 'खराब' एयर क्वालिटी रिकॉर्ड की. 

राजस्‍थान में हुई जमकर बारिश

गुरुवार को राजस्थान के बड़े हिस्सों में लगातार बूंदाबांदी और कोहरा छाया रहा, जिससे जयपुर, उदयपुर, अलवर, सीकर और करौली समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई, जबकि ग्रामीण और छोटे शहरों के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे खास हाईवे पर विज़िबिलिटी कम हो गई और गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा.मौसम विभाग ने गुरुवार को 17 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया, जिसमें राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाओं की चेतावनी दी गई.  

हिमाचल के 8 जिलो में अलर्ट 

वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में चार और पांच नवंबर को बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. प्रदेश में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस की सक्रियता से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है. गुरुवार को राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली. वहीं ऊना में पार 30 डिग्री से ज्‍यादा पहुंच गया जबकि बाकी क्षेत्रों में तापमान इससे कम ही रहा. सुबह के समय सुंदरनगर में मध्यम, जबकि मंडी और बिलासपुर में हल्का कोहरा दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा.  

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!