क्‍या नवंबर में भी होगी बारिश? कहां-कहां पड़ेगी ठंड... IMD ने मौसम का पूर्वानुमान किया जारी

क्‍या नवंबर में भी होगी बारिश? कहां-कहां पड़ेगी ठंड... IMD ने मौसम का पूर्वानुमान किया जारी

IMD Weather Forecast: आईएमडी ने नवंबर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. देश के बड़े हिस्सों, खासकर उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है, जबकि रात का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. जानिए बारिश की क्‍या स्थित‍ि रहेगी...

Advertisement
क्‍या नवंबर में भी होगी बारिश? कहां-कहां पड़ेगी ठंड... IMD ने मौसम का पूर्वानुमान किया जारीनवंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी (फाइल फोटो)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने नवंबर माह की मौसम स्थिति को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि नवंबर महीने में देश के बड़े हिस्से खासकर उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि, कुछ उत्तर-पश्चिमी इलाकों में रात का मौसम सामान्य या थोड़ा ठंडा रह सकता है.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नवंबर में देश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हिमालय की तराई, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हो सकता है.

न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से ज्‍यादा रहने की संभावना

उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में रात का तापमान सामान्य से नीचे या सामान्य स्तर पर रह सकता है.

महापात्र ने बताया कि इस समय मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में कमजोर ला नीना परिस्थितियां बनी हुई हैं. ये स्थितियां दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक बनी रह सकती हैं, जबकि जनवरी से मार्च के दौरान इनके ईएनएसओ-न्यूट्रल स्थिति में लौटने की 55 प्रतिशत संभावना है.

ज्‍यादातर हिस्‍सों में अध‍िक बारि‍श की आशंका

आईएमडी प्रमुख ने यह भी बताया कि नवंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक या सामान्य बारिश होने की संभावना है. हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारि‍श हो सकती है.

इससे पहले विभाग ने अनुमान जताया था कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होगी, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य या कम बारिश देखने को मिल सकती है.

  • पूरे महीने में दक्षिण भारत और पूर्वी इलाके सबसे ज्‍यादा बारिश की स्थिति में देखने को मिल सकते हैं.
  • उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की ठंड महसूस होगी.
  • मौसम के बदलते रुख का देश के कृषि, स्वास्थ्य और जन-जीवन पर असर पड़ेगा.

अक्‍टूबर में 49 प्रतिशत ज्‍यादा बारि‍श

महापात्र ने बताया कि अक्टूबर महीने में देशभर में औसतन 112.1 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 49 प्रतिशत अधिक रही और वर्ष 2001 के बाद दूसरी सबसे अधिक अक्टूबर वर्षा रही. उन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त वर्षा चार निम्न दबाव प्रणालियों के विकसित होने और उनमें से दो के चक्रवात में बदलने के साथ-साथ उत्तर भारत में चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण दर्ज की गई.

POST A COMMENT