
देशभर में मौसम के लिहाज से अगले 24 घंटे बेहद उतार-चढ़ाव वाले रहेंगे. मोंथा चक्रवाती तूफान के प्रभाव से दक्षिण भारत से लेकर उत्तरी भागों में मौसमी गतिविधियां मौसम का मिजाज खराब कर रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'मोंथा' आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक दे चुका है. वहीं, उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित हर जगह अब सिहरन महसूस होने लगी है. आईएमडी ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी और हिमाचल प्रदेश में हिमपात होने की भी संभावना जताई है. उधर, दक्षिण भारत में मोंथा चक्रवाती तूफान का असर अगले 2 दिन तक बना रहेगा. मोंथा के असर से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल ओडिशा, बंगाल और महाराष्ट्र में आंधी-तूफान के साथ भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में अगले 2-3 दिन तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है. हालांकि, बारिश को लेकर स्थिति साफ नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.फिलहाल, दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. बहरहाल, पिछले एक हप्ते के मुकाबले हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) में मामूली सुधार हुआ है, यानी 300 के आसपास है, जो बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जाती है.
ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा के असर से भुवनेश्वर, बालासोर, मयूरभंज, खुर्दा, कटक, पुरी, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट लगातार जारी है. आईएमडी के मुताबिक, 45 किलोमीटर प्रति घंटा से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी है. वहीं, अगले 2 से 3 दिनों तक बहुत भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से तमिलनाडु में अगले छह दिनों तक मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है गई है. वहीं, कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
वहीं, आंध्र प्रदेश में भी अगले 3 दिन तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश जारी रहेगी. अब भीषण चक्रवात 'मोंथा' कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में बदल गया है और आंध्र प्रदेश के साथ तेलंगाना से भी आगे बढ़ गया है. तेलंगाना में मौसम विभाग ने वारंगल, यदाद्री भुवनगिरी, महबूबाबाद, सूर्यापेट, नलगोंडा और हैदराबाद में भारी बारिश होने का अनुमान है. फिलहाल, मोंथा तूफान के असर से कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तूफान, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का अलर्ट है. कुमाऊं वाले इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ बारिश और बर्फबारी तापमान लुढ़केगा, जिसका असर मैदानी इलाकों तक पहुंचेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में अगले 3 से 4 दिन में कोहरे और सर्दी में इजाफा होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले गुरुवार और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे सर्दी में काफी इजाफा होने की संभावना है. खासकर, ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने का अनुमान है.