Cyclone Montha: दिल्‍ली से लेकर राजस्‍थान तक बारिश ने बढ़ाई ठंड, दक्षिण के कई जिले हाई अलर्ट पर 

Cyclone Montha: दिल्‍ली से लेकर राजस्‍थान तक बारिश ने बढ़ाई ठंड, दक्षिण के कई जिले हाई अलर्ट पर 

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों में मौसम में परिवर्तन होने वाला है. 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शाम या रात को हल्की बूंदा बांदी या फुहारें पड़ सकती हैं, जबकि 29 अक्टूबर को मौसम आंशिक रूप से साफ रहेगा. आईएमडी  ने दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

Cloudy Sky in delhi, IMD Weather forecast (File Photo-PTI)Cloudy Sky in delhi, IMD Weather forecast (File Photo-PTI)
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 28, 2025,
  • Updated Oct 28, 2025, 9:16 AM IST

देश के अलग-अलग हिस्‍सों में साइक्‍लोन मोंथा की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ दक्षिण के कई राज्‍यों में बारिश को लेकर अलर्ट है तो वहीं राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली समेत उत्तरी भारत के कुछ हिस्‍सों में बेमौसमी बारिश से ठंड बढ़ गई है. वहीं आज दिल्‍ली में क्‍लाउड सीडिंग ट्रायल भी है और यह सबकुछ निर्भर करेगा कि दिल्‍ली में आज मौसम कैसा रहता है. एक नजर डालिए आज के मौसम के हाल पर. 

दिल्‍ली में कैसे होगा क्‍लाउड सीडिंग ट्रायल? 

मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिनों में मौसम में परिवर्तन होने वाला है. 27 और 28 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शाम या रात को हल्की बूंदा बांदी या फुहारें पड़ सकती हैं, जबकि 29 अक्टूबर को मौसम आंशिक रूप से साफ रहेगा. आईएमडी  ने दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं करीब 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि 29 अक्टूबर तक हालात ऐसे ही रहने की उम्मीद है, उसके बाद 2 नवंबर को तापमान फिर से बढ़ेगा, जब पारा 32 डिग्री सेल्सिस तक पहुंच सकता है.   

राजस्‍थान में भी बारिश 

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली. जयपुर में आसमान में बादल छाए रहे और कई पूर्वी जिलों में बारिश हुई. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसमें खथोली (कोटा) में 69 एमएम बारिश दर्ज की गई. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान ज़्यादातर सूखा रहा. जयपुर में, दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई.

मौसम विभाग ने कहा कि एक नए मौसम सिस्टम से सोमवार और मंगलवार को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसने सोमवार को कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी, जबकि मंगलवार को कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. बुधवार और शुक्रवार को दक्षिणी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधि जारी रहने की उम्मीद है. 

हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक बदला मौसम 

वहीं बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात का असर बिहार तक देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ जिलों (गया, भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर) में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक ताजा वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस ने सोमवार यानी 27 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जिसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड आते हैं, उस पर भी असर डालना शुरू कर दिया है. आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड में 27 से 29 अक्टूबर तक हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. 

दक्षिण में हाई अलर्ट 

बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहा चक्रवाती सिस्टम 24 घंटे में तूफान में बदल सकता है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 48 घंटों में इसके गंभीर चक्रवाती तूफान 'मोंथा' में बदलने की संभावना है. ये तूफान अभी पोर्ट ब्लेयर से लगभग 620 किमी और चेन्नई से 780 किमी दक्षिण पूर्व में में केंद्रित है. मोंथा के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं. इसे देखते हुए सेना को अलर्ट पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!