देश के पश्चिमी हिमालयी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 13 अक्टूबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और उसका प्रभाव दिखना शुरू होगा. साथ ही 14 अक्टूबर से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जाएगा. इससे मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहाड़ी इलाकों और उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की जा सकती है. आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में अगले दो दिन तक भारी बारिश के आसार हैं. उसके बाद बारिश की गतिविधि में लगातार कमी देखी जाएगी.
बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. साथ ही गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्से, कर्नाटक के कुछ और हिस्सों और तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों में अगले 02 दिनों के दौरान मॉनसून की वापसी शुरू हो जाएगी. रायलसीमा और उससे सटे दक्षिण आतंरिक कर्नाटक के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में ट्रफ लाइन भी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी शुरू, मैदानी इलाकों में भी ठंड ने दी दस्तक
11-13 अक्टूबर के दौरान केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. 12 तारीख को तमिलनाडु में और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है, उसके बाद इसमें कमी देखी जाएगी.
13-17 अक्टूबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-गिलगितबाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में और 14-17 अक्टूबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 15 और 17 अक्टूबर के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होगी.
12 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी.
अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है. अगले 05 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
अगले 05 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में कोई खास मौसम नहीं रहेगा.
पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोत्र का असर देखा जा सकता है. हिमाचल प्रदेश के बारे में मौसम विभाग ने कहा है कि 14 से 17 अक्टूबर के बीच एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके चलते मौसम खराब होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौजूदा समय में प्रदेश में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. शिमला के तापमान में भी 06 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले समय में प्रदेश में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. इस साल की सर्दी को सामान्य रहने का अभी तक अनुमान जताया गया है. हालांकि जमीन में नमी बने रहने के कारण पंजाब से सटे हिमाचल के निचले इलाकों में फ्रॉस्ट फॉग का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: UP Weather: उत्तर प्रदेश से विदा हो गया मॉनसून, रात में सर्दी की हुई आहट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम