Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी शुरू, मैदानी इलाकों में भी ठंड ने दी दस्तक

Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी शुरू, मैदानी इलाकों में भी ठंड ने दी दस्तक

केदारनाथ धाम में मौसम एक बार फिर से खराब हो गया है. इस शीतकाल की पहली बर्फबारी भी केदारनाथ धाम में हुई. बर्फबारी और बारिश के बाद अब धाम में ठंड बढ़ गई है. हालांकि बर्फबारी और बारिश में भी भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए लाइन में लगे हुए थे.

Advertisement
Weather News: उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी शुरू, मैदानी इलाकों में भी ठंड ने दी दस्तकउत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी शुरू

पहाड़ों में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. केदारनाथ धाम में भी इस शीतकाल की शुरुआत बर्फबारी के साथ हुई. मंगलवार सुबह के समय केदारनाथ धाम में मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद धाम में अचानक मौसम खराब हो गया और बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी के बाद धाम में अभी भी हल्की बारिश जारी है. हालांकि जो बर्फबारी अभी हुई है, वह जम नहीं रही है. धाम में बर्फबारी के बाद ठंड भी बढ़ गई है. हालांकि, बर्फबारी, ठंड और बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है.

चमोली में भी ठंड की दस्तक

चमोली के पहाड़ों में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड के दस्तक देने के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बद्रीनाथ धाम से 50 किलोमीटर दूर भारत-चीन सीमा पर देवताल में इस समय बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. चमोली में झमाझम बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को देवताल में जबरदस्त बर्फबारी हुई. वहीं उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के चलते निचली जगहों पर जबरदस्त सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. अब धीरे-धीरे पहाड़ों में ठंड बढ़ती जाएगी और उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होती रहेगी. वहीं इस बार अक्टूबर में ही पहाड़ों में बर्फबारी देखने को मिल रही है.

पहाड़ों में मौसम ने बदली करवट

चमोली के हेमकुंड साहिब के 11 अक्टूबर यानी बुधवार को कपाट बंद हो गए हैं. ऐसे में यहां मौसम ने करवट बदल दी है और शाम से ही झमाझम बर्फबारी का दौर जारी है. जबरदस्त सर्दी के बीच हेमकुंड साहिब में बर्फ की सफेद फुहार गिरती हुई दिखाई दे रही है. हेमकुंड साहिब दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा है. वहीं बर्फबारी के चलते यहां जबरदस्त सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी के बीच हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- Weather News: उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों तक बारिश के आसार नहीं, IMD ने दी ये ताजा जानकारी

हिमाचल में भी ठंड की दस्तक

हिमाचल प्रदेश से मॉनसून विदा हो गया है, लेकिन इसी के साथ प्रदेश में सर्दियों की आहट भी शुरू हो गई है. बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिली है. वहीं प्रदेश के ऊंचाई वाले तीन जिलों में हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है. इसके चलते अब राज्य के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में प्रदेश में फिर मौसम के खराब होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश और बर्फबारी भी दर्ज की जा सकती है.

हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग की निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश दर्ज की गई. वहीं जिला किन्नौर, लाहौल-स्पीति और ऊपरी शिमला के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी दर्ज की गई है. वहीं जिला शिमला के चांसल में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आने वाले कुछ दिन मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 14 से 17 अक्टूबर के बीच एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके चलते मौसम खराब होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

तापमान में हो रही है गिरावट

इसके अलावा सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. शिमला के तापमान में भी 06 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि इस साल की सर्दी सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि जमीन में नमी बने रहने के कारण पंजाब से सटे हिमाचल के निचले इलाकों में फ्रॉस्ट फॉग का प्रभाव देखने को मिल सकता है.

POST A COMMENT