राजस्थान में मौसम इस बार काफी बदला हुआ है. मई का पूरा महीना लगभग बारिश और अंधड़ की भेंट चढ़ गया. जून में भी हालात बदले नहीं हैं. पहला हफ्ते की शुरूआत आंधी-बारिश के साथ हुई है. मौसम विभाग ने आज भी पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी कई संभागों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलेंगीं. साथ ही बारिश भी होने की पूरी संभावना है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी पश्चिमी राजस्थान में जोरदार बवंडर आया. इससे बीकानेर, जैसलमेर, चूरू और बाड़मेर सहित कई जिलों में बारिश भी हुई.
बाड़मेर और जैसलमेर में अंधड़ इतना तेज था कि हर जगह मिट्टी ही मिट्टी हो गई. धूल की वजह से दृश्यता महज 50 मीटर रह गई.
मंगलवार को आए अंधड़ से जैसलमेर के सोलर पार्कों में काफी नुकसान हुआ है. जिले की फतेहगढ़ तहसील के लाला कराड़ा गांव में रिन्यू पावर सोलर प्लांट में सोलर प्लेट्स उड़ गईं. विंड पावर के पंखे टूट गए. कई गांवों में बिजली के तार टूट कर गिर गए. जिससे बिजली सप्लाई बाधित हुई है.
अंधड़ का दौर शाम को पांच बजे से शुरू हुआ. इसके बाद बाड़मेर और जैसलमेर शहर में धूल के आगोश में समा गए. उदयपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, नागौर, जालोर और चूरू में हल्की बारिश हुई.
ये भी पढ़ें- Weather Today: दिल्ली में बारिश के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में लू की संभावना, आईएमडी ने जारी किया हीटवेव अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से 11 मई तक भी मौसम खराब रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश और अंधड़ की संभावना है. बुधवार यानी सात जून को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसी तरह आठ जून से 11 जून तक इन सभी संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे तक बारिश होगी.
ये भी पढ़ें- Weather Alert: बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को हुआ भारी नुकसान, सोलर प्लेट और मशीनों की उड़ी धज्जियां
मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके अलावा गुरूवार को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में भी 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. साथ ही नौ मई को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अंधड़ की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके बाद विभाग ने मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है.