Weather Alert: कई जिलों में धूलभरे अंधड़- बूंदाबांदी, मंडी में रखी उपज को हो सकता है नुकसान

Weather Alert: कई जिलों में धूलभरे अंधड़- बूंदाबांदी, मंडी में रखी उपज को हो सकता है नुकसान

राजस्थान के कई जिलों में मौसम बिगड़ गया है. मौसम विभाग ने लगभग पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी का फोरकास्ट जारी किया है. बिगड़े मौसम का नुकसान मंडियों में रखी फसलों में हो सकता है. क्योंकि यहां काफी फसलें खुले में रखी हुई हैं.

राजधानी जयपुर में छाए घने काले बादल. हल्की बूंदाबांदी भी जयपुर में हो रही है. फोटो- Madhav Sharmaराजधानी जयपुर में छाए घने काले बादल. हल्की बूंदाबांदी भी जयपुर में हो रही है. फोटो- Madhav Sharma
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Apr 28, 2023,
  • Updated Apr 28, 2023, 4:36 PM IST

राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम बदल गया. तेज हवाओं के साथ कई जगह बारिश और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया है. भीलवाड़ा में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दोपहर बाद राजधानी जयपुर सहित कई जिलों का आसमान काले बादलों ने घेर लिया और गड़गड़ाहट से अपनी मौजूदगी दिखा दी. लेकिन इस मौजूदगी का अहसास किसान के मन में शंकाएं और डर लेकर आ गया. क्योंकि ये उपज बेचने का वक्त है. कई जगहों पर मंडियों में गेहूं, चना खुले में पड़ा हुआ है. वहीं, शहरी लोगों के लिए मौसम ‘प्लेजेंट’ हो गया और उन्होंने वीकेंड को और ज्यादा एक्साइटिंग बनाने के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया.

बिगड़ते मौसम को एक-दो दिन पहले ही भांप लेने वाले मौसम केन्द्र ने सलाह दी है कि बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे खड़े ना हों. क्योंकि बिजली गिरने की सबसे अधिक संभावना पेड़ों पर ही होती है.

मंडियों में खुले में पड़े अनाज, ज्यादा बारिश हुई तो नुकसान पक्का

प्रदेश की अधिकतर मंडियों में फसलों के लिए शेड की व्यवस्था नाकाफी है. ऐसे में यदि आंधी-बारिश तेज आती हैं तो खुले में पड़ी उपज में पक्का नुकसान होगा. क्योंकि कई गांवों से मंडियों की दूरी काफी है इसीलिए वे अनाज लौटाकर नहीं ला सकते और उनके पास इसे रखने की जगह नहीं होती. 

कोटा की रामगंज मंडी में खुले में पड़ा धनिया. फोटो- Chetan Gurjar

मौसम केन्द्र ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की 

मौसम केन्द्र ने प्रदेश में जयपुर जिला, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर,जैसलमेर,  पाली, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की वर्षा और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है.

ये भी पढें- Weather Alert: यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश शुरू, किसान हो जाएं सतर्क, पढ़ें पूरा अपडेट

वहीं, अजमेर (उत्तर), जयपुर(पश्चिम) जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी बो सकती है. 

एक दिन पहले भी बिगड़ा था मौसम

शुक्रवार सुबह पाली शहर के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई. वहीं, बीती रात गंगानगर, हनुमानगढ़ में धूलभरी आंधी चली. इसके कारण कई जगह पेड़ टूट गए और कई कच्चे घरों से टीन शेड उड़ गए. दक्षिण-पूर्व राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और जयपुर संभाग में भी यही स्थिति रही.

वहीं, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, जैसलमेर, कोटा, भीलवाड़ा, जालोर, उदयपुर, बारां, बांसवाड़ा, जोधपुर, डूंगरपुर और जयपुर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. चित्तौड़गढ़ के गंगरार में ओले भी गिरे हैं. सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर में एक इंच दर्ज की गई है.

ये भी देखें- Video: बैंक मैनेजर की नौकर छोड़, चाय की खेती ने दिलाई किसान को पहचान

गर्मी से मिली राहत, सात डिग्री तक गिरा तापमान

बारिश और आंधी के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. दिन और रात का तापमान सात डिग्री तक कम हो गया है. कोटा में सामान्य से सात डिग्री तक कम तापमान (21 डिग्री) दर्ज हुआ है. जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री जो सामान्य से चार डिग्री नीचे है और अजमेर में भी 22.9 यानी चार डिग्री नीचे दर्ज हुआ है. 

Mango Variety: पेड़ से टूटकर सबसे पहले सीधे दिल्ली पहुंचता है ये आम, जानें क्या है ऐसी खास बात

Wheat Procurement: इस बार स‍िर्फ 26 द‍िन में ही टूट गया प‍िछले साल के कुल गेहूं खरीद का र‍िकॉर्ड 

MORE NEWS

Read more!