Advertisement
Video: बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़, चाय की खेती ने दिलाई किसान को पहचान

Video: बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़, चाय की खेती ने दिलाई किसान को पहचान

बिहार (bihar) के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज ब्लॉक के रहने वाले राधेकृष्ण अपनी पांच साल की बची बैंक की नौकरी को छोड़कर इन दिनों चाय की खेती से जुड़ गए हैं. ये कहते हैं कि आज के समय में चाय की खेती (Tea Farming) किसी सरकारी नौकरी से कई गुना बढ़िया है.आज इससे साल का पचास लाख रुपए तक की कमाई कर रहा हूं, लेकिन मौसम गर्म होने से चाय की खेती पर असर दिख रहा है.जो काफी चिंता कि बता है. किसान राधेकृष्ण ने चाय की बागवानी के भी टिप्स दिए देखें वीडियो.