राजस्थान में प्री-मॉनसून की दस्तक: कई जिलों में झमाझम बारिश, तापमान में आई भारी गिरावट

राजस्थान में प्री-मॉनसून की दस्तक: कई जिलों में झमाझम बारिश, तापमान में आई भारी गिरावट

Rajasthan Rain ALert: राजस्थान में प्री-मॉनसून की जोरदार एंट्री से बुधवार को मौसम में बदलाव हुआ और कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली. सीकर, चूरू, जयपुर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई. वहीं, ओलावृष्टि और आंधी से नुकसान भी हुआ है. लेकिन, बिजली की खपत घट गई. मौसम विभाग ने 29 जिलों में बारिश-अंधड़ का अलर्ट जारी किया है.

heavy rainfall in rajasthanheavy rainfall in rajasthan
क‍िसान तक
  • Jaipur,
  • Jun 05, 2025,
  • Updated Jun 05, 2025, 11:25 AM IST

Rajasthan Weather News: राजस्थान में मंगलवार को प्री-मॉनसून की जोरदार एंट्री ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया. प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे में जमकर बारिश हुई, जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, यह असर पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुआ है और इसका प्रभाव अगले 24 घंटे तक और रहेगा. प्रदेश के 13 शहरों में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई, जिनमें सीकर, झुंझुनूं, चूरू, चितौड़गढ़ और कोटा प्रमुख हैं. सबसे ज्यादा बारिश सीकर, चूरू और चितौड़गढ़ में दर्ज की गई, जहां कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और यातायात प्रभावित हुआ.

दूदू इलाके में 3 इंच बारिश हुई दर्ज

राजधानी जयपुर में भी अच्छी बारिश हुई, जहां 5.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई. जयपुर के दूदू क्षेत्र में तो बीते 24 घंटे में 3 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस बारिश से प्रदेश भर में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. अब केवल दो शहरों में ही पारा 40 डिग्री से ऊपर रह गया है. करीब 40 शहरों में तापमान सामान्य से 2 से 11 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया. जून माह में इतनी ठंडक 2022 के बाद पहली बार देखने को मिली है. जयपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 7 डिग्री कम है.

सीकर में बाढ़ जैसे हालात बने

सीकर में हालात इतने बिगड़ गए कि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. लगातार हो रही बारिश ने न्यूनतम तापमान को माउंट आबू से भी नीचे ला दिया. मंगलवार को सीकर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा, जबकि माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. यह मौसम परिवर्तन न केवल तापमान में गिरावट लेकर आया, बल्कि बिजली की मांग में भी बड़ा अंतर आया है. पिछले सप्ताह जहां बिजली की मांग 3590 लाख यूनिट थी, वहीं अब यह घटकर 3190 लाख यूनिट प्रतिदिन रह गई है. इस कारण बिजली की खपत में लगभग 400 लाख यूनिट की गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें - राजस्‍थान में नकली खाद पर कार्रवाई के बाद IFFCO की सफाई, कहा- इसमें हमारा कोई उत्‍पाद नहीं, भरोसा रखें

अनूपगढ़ में कच्‍चे मकान ढहे

पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में मौसम ने और भी अधिक रौद्र रूप धारण कर लिया. मंगलवार को यहां के कुछ इलाकों में ओले गिरे, वहीं अनूपगढ़ में तेज आंधी से 20 कच्चे मकान ढह गए और 19 लोग घायल हो गए. राहत व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मौके पर सहायता कार्य जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी 29 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है.

बीकानेर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में भी 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, 5 जून से मौसम में यह असर कम होने लगेगा और 6 जून से पश्चिमी राजस्थान में तापमान फिर से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. प्री-मॉनसून की इस बारिश ने न सिर्फ राहत दी, बल्कि यह संकेत भी दिया कि आने वाला मानसून काफी सक्रिय रह सकता है. (रिदम जैन की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!