मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शिमला में मौसम कार्यालय ने लैंडस्लाइड, अचानक बाढ़ और नदियों और नालों में पानी का बहाव बढ़ने की चेतावनी देते हुए शनिवार तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है. शिमला और किन्नौर जिले को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 शुक्रवार को ब्रॉनी ड्रेन और खनेरी में लैंडस्लाइड के कारण फिर से बंद हो गया.
हिमाचल प्रदेश में 466 सड़कें अभी भी गाड़ियों के आने-जाने के लिए बंद हैं, जबकि 552 ट्रांसफार्मर और 204 पानी सप्लाई की योजनाएं प्रभावित हैं. हिमाचल के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से भारी बारिश हुई. भोरंज में 127 मिमी, कटौला में 118 मिमी, धर्मशाला में 76 मिमी, रामपुर में 49 मिमी, मंडी में 63 मिमी, नैना देवी और सुंदरनगर में 42 मिमी और कांगड़ा में 36 मिमी बारिश हुई.
राज्य में 24 जून को मॉनसून आने के बाद से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 183 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के इमरजेंसी रेस्पोंस सेंटर के अनुसार तैंतीस लोग लापता हैं. प्रशासन के मुताबिक, इस सीजन में बेतहाशा बारिश से राज्य को 5,492 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: गुजरात में भारी बारिश के कारण जलभराव, सूरत के महुवा तालुका में 30 घंटे में 302 मिमी हुई बारिश
हिमाचल प्रदेश में अब तक 652 घर पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि छह हजार 686 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 236 दुकानों और दो हजार 37 पशु घर तबाह हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक का 67 लैंडस्लाइड की घटनाएं और 51 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं.
हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब और हरियाणा में बारिश का कहर जारी है. हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई, जिससे पारा सामान्य से थोड़ा नीचे गिर गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि हरियाणा में अंबाला, करनाल, पंचकूला और कुरुक्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: Monsoon 2023: सावन का महीना मगर खेतों में पड़ रही दरार, बस अब बची है उम्मीद और बारिश का इंतजार
इस महीने की शुरुआत में भारी बारिश के बाद दोनों राज्यों में बाढ़ आ गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने पंजाब में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 43 और हरियाणा में 40 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश और बाढ़ के कारण कई जगहों से फसलों और संपत्ति के नुकसान की भी खबरें आईं. पंजाब के मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, एसबीएस नगर, लुधियाना और रूपनगर में बारिश हुई है.